जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने धनबाद जेल का किया निरीक्षण, अमन सिंह हत्याकांड को लेकर जांच की/Jail IG Sudarshan Prasad Mandal inspected Dhanbad Jail #Dhanbad#JailIG#Jharkhand

Spread the love

जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने धनबाद जेल का किया निरीक्षण, अमन सिंह हत्याकांड को लेकर जांच की
जेल में कई कमियां देखने को मिली,नई जेल बनाने की बात कही
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के डॉन मुन्ना बजरंगी के शूटर अमन सिंह की हत्या की धनबाद जेल में जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जांच की जेल आई जी ने धनबाद मंडल कारा की बारीकी से जांच की तो कई तरह की कमियां मिलीं

बता दें कि क्षमता के हिसाब से सीसीटीवी कैमरे कम पाए गए, जिसमें कई सीसीटीवी कैमरे खराब भी मिले. जेल के भीतर अभी भी 2जी जैमर ही काम कर रहा था. उसका भी कभी नेटवर्क रहता है तो कभी नहीं. जबकि अभी अधिकतर लोग 5जी का मोबाइल ही इस्तेमाल कर रहे हैं. जेल से कोई भी कैदी 5जी का मोबाइल इस्तेमाल करेगा तो 2जी का जैमर उसे रोक नहीं पाएगा।

धनबाद में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं और कैदियों की संख्या बढ़ी है, उसके हिसाब से वर्तमान में धनबाद जेल छोटा पड़ रहा है. 4 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की धनबाद जेल के अस्पताल में हत्या हुई थी

यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले रितेश यादव ने पिस्टल से गोली मारी थी. छह गोली मारने के बाद वह सीधे अपने वार्ड में पहुंच गया, लेकिन इस दौरान उसने पिस्टल को किसी दूसरे को दे दिया था. पिस्टल लेने वाले दो कैदियों ने जेल की दीवार के बाहर फेंक दिया, जो घटना के बाद पुलिस के जांच पड़ताल में नहीं मिला. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल को फेंकते हुए देखा गया था.

इस हत्याकांड के बाद धनबाद जेल के जेलर मोहम्मद मुस्तकीम को सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद 30 पुलिस कर्मियों को धनबाद जेल से हटा दिया गया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दो दर्जन से अधिक कुख्यात कैदियों को झारखंड के विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया था.

अमन सिंह की हत्या के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमे हीरापुर का आशीष रंजन उर्फ छोटू के कहने पर हत्या करने की बात सामने आई थी.

झारखंड के जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा है कि उन्होंने अमन सिंह हत्याकांड की जांच की है. इस मामले को लेकर कई कैदियों और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपी जाएगी. वर्तमान समय में धनबाद जेल काफी छोटा है. गोविंदपुर में जमीन खोजी जा रही है. संभवत: 30 एकड़ में धनबाद का नया जेल बनेगा. कैदियों के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सही रहेगा. अभी जहां धनबाद जेल है, वह कोर्ट समेत कई कार्यालयों से घिरा हुआ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *