झारखंड के धनबाद,बोकारो , गिरिडीह, हजारीबाग व डालटेनगंज में खुलेंगे एफएम चैनल, केंद्र सरकार ने दे दी मंजूरी , कई लोगों को मिलेंगे रोजगार/FM channels will open in Dhanbad, Bokaro, Giridih, Hazaribagh and Daltenganj of Jharkhand, Central Government has given approval, many people will get employment

Spread the love

झारखंड के धनबाद,बोकारो , गिरिडीह, हजारीबाग व डालटेनगंज में खुलेंगे एफएम चैनल, केंद्र सरकार ने दे दी मंजूरी , कई लोगों को मिलेंगे रोजगार
धनबाद / बोकारो – केन्द्रीय कैबिनेट ने देश के 234 शहरों में निजी एफएम रेडियो के संचालन की लाइसेंस देने को मंजूरी दी है। इसमें झारखंड के छह शहर बोकारो , धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग व डालटेनगंज शामिल है।

केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी से धनबाद वासियों में खुशी है

धनबाद में 4 चैनलों की नीलामी होगी। जबकि अन्य पांच जिलों में तीन-तीन चैनलों की नीलामी की जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण I नीति के तहत 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य तय किया है। अर्थात प्रत्येक चैनल के लिए न्यूनतम 3.35 करोड़ राशि निर्धारित है।

इसके लिए ई-नीलामी के तहत निजी संचालकों को चैनल उपलब्ध कराया जाएगा। निजी एफएम रेडियो की शुरूआत झारखंड के इन शहरों में एफएम रेडियो की मांग को पूरी होगी। जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं । वाहनों में लगे एफएम रेडियो की फ्रिक्वेंसी नहीं मिलती थी। इसलिए यहां के लोग मायूस रहते थे।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

एफएम रेडियो के संचालन से स्थानीय भाषाओं में सामग्री का प्रसारण तो होगा ही। सरकार के कार्यक्रमों को गांव व घर-घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

साथ ही इन क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और मजबूत होगी। इस क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही मिलेंगे ।

धनबाद – बोकारो के लोगों के लिए मनोरंजन का एक नया विकल्प मिलेगा। जो कि अब तक नहीं था। झारखंड के रांची व जमशेदपुर शहर में ही अब तक एफएम का संचालन हो रहा था। इस सूचना से रेडियो प्रेमी लोगों में खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *