दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में-11वीं कक्षा के छात्रों के ओरिएंटेशन का भव्य आयोजन

Spread the love

“ अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस रास्ते पर बने रहें,

जब तक आप उसे हासिल ना कर लें।”


दी पेंटीकाॅस्टल असेंबली स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों एवं नियमों से परिचित कराना था। प्रत्येक अभिभावक यह जानने के लिए उत्सुक होते हैं कि जिस विद्यालय में बच्चे अध्ययन करने जा रहें हैं वह किस प्रकार उनके संपूर्ण विकास के लिए कार्यरत है।

कार्यक्रम के इस पावन बेला का शुभारंभ रेवरेंड डॉ. डी.एन. प्रसाद तथा मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद द्वारा ईश्वर स्तुति के साथ आरंभ की गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “Father I place into your hands” गान से प्रार्थना सभा गूंजावान हो गई। दर्शक उमंग तथा जज्बें से भरे हुए दिखाई पड़ रहे थे । श्वेता कुमार ने उपस्थित सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और विद्यालय की खूबियों पर प्रभाव डाला।

प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए इस विद्यालय परिवार से जुड़ने के संदर्भ में आभार व्यक्त किया और साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सफलता के मूलमंत्र को अपने-अपने मार्गदर्शक के रूप में चुनने के लिए, प्रेरणा स्वरूप आगे बढ़ने के लिए बार-बार उन्हें प्रेरित किया। प्राचार्या ने उच्च माध्यमिक से जुड़े हुए सभी उत्कृष्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का परिचय अभिभावकों और विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

स्वेता कुमार और सरली मारिया दास ने विद्यालय के इतिहास से अभिभावकों को रूबरू कराया और बच्चों ने आज तक के दौर में क्या मुकाम हासिल किया, उनकी उपलब्धियों के बारे में भी प्रत्यक्ष रुप से साझा भी किया। सी.बी.एस.ई द्वारा दिए गए सभी नवीनतम निर्देशों से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम, परीक्षा-प्रणाली, शिक्षाविदों, प्रतियोगिताओं, पुरस्कार एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई। 95% से अधिक अंक प्राप्त किए विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। उनके अथक परिश्रम के लिए उन्हें सराहा गया। कहते हैं न शिक्षा ही जीवन का आभूषण है जिसने इसे साध लिया, वह उस जीवन के बहुमूल्य कड़ी में अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया। प्रतिवर्ष विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। यथा- मलेशिया थाईलैंड, सिंगापुर आदि।

कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को शिक्षक- शिक्षिकाओं से रूबरू कराया गया। विद्यार्थी विद्यालय परिसर में अपनी कक्षा से जुड़े और साथ ही गणित प्रयोगशाला, भौतिक तथा रसायनशास्त्र प्रयोगशाला, पुस्तकालय तथा खेल के मैदान आदि स्थानों का उत्साह पूर्वक भ्रमण किया । जो काफी उनके लिए उत्साहवर्धक रहा। इस अवसर पर अभिभावकों की कई जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।

अंततः सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी एवं संतुष्टि के भाव झलक रहे थे।

विद्यालय की तरफ से सभी को जलपान कराने के पश्चात, विद्यालय से जुड़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद अर्पण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *