बोकारो: दिनांक 13.01.2025 को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने चास नगर निगम कार्यालय पहुंच कर चास नगर की आम जनता की उपस्थिति में नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता,पेयजलज,एवं स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं को लेकर आवश्यक बैठक की।
इस बैठक में श्रीमती सिंह ने नगर आयुक्त से कहा कि चास नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लगातार क्षेत्र की जनता इन मामलों को लेकर परेशान है लेकिन कही भी कार्यालय के अधिकारी और कर्मी इस मामले को लेकर सजग नहीं हैं। पेयजल से संबंधित कार्यों में धीमी गति बर्दाश्त नहीं की जा सकती है लंबे समय से यह समस्या गंभीर बीमारी की तरह जकड़ चुकी हैं इस कार्य को तीव्र गति से करने की आवश्यकता है।
सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद है इसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
चास नगर निगम अपने कार्यों को विभिन्न वार्डो में सुचारू रूप से करने के लिए पांच सीटी मैनेजर नियुक्त किए हैं लेकिन किन्ही का भी काम धरातल पर नहीं दिख रहा है।
बैठक संपन्न होने के पश्चात इसी क्रम में श्रीमती श्वेता सिंह ने चास के भालोटीया गली पहुंच कर यहां फैले गंदगी के अंबार को देखा और सिटी मैनेजर को तलब किया की जल्द से जल्द यहां की सफाई के साथ साथ सभी वार्डो में सुचारू रूप से स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए इसका निष्पादन करे ताकि जनता स्वच्छ माहौल में अपना जीवन यापन कर सके। वर्तमान समय में राज्य सरकार जनहित के मामलों में बहुत ही गंभीर हैं अगर तय समय पर पूरे निगम क्षेत्र में स्वच्छता की व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो इस मामले में अवरोध बन रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकारी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा कि चास के हर वार्डो में व्यक्तिगत रूप से जनसमस्याओं को लेकर प्रवास करूंगी ताकि इसका समाधान त्वरित किया जाए जब तक सभी समस्याओं का निदान नहीं हो जाता है मै शांत होकर बैठने वाली नहीं हूं क्यों कि जनता ने मुझे अपनी सेवा करने के लिए विधायक बनाया है
