तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024 का डीडीसी ने की शुरुआत/DDC launches three-day National Pulse Polio Campaign 2024#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पिलाएं ‘दो बूंद हर बार’

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024 का डीडीसी ने की शुरुआत

पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा छूटे नहीं, सुनिश्चित करने को कहा

जिले भर में रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरिजा शंकर प्रसाद,सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद,जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि श्री संजय त्यागी,अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को पोलियों खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। 3 लाख 53 हजार 551 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य है।

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने अपील किया है कि खुराक पिलाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। ईमानदारी पूर्वक 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में बूथ बनाए गए हैं। अभियान के प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाई गई। दूसरे व तीसरे दिन क्रमशः 26 व 27 अगस्त घर-घर जाकर खुराक पिलाना है। डीडीसी ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करनी है।

जिला स्तर के पदाधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियान की निगरानी करेंगे। इस बार पंचायत/प्रखंड एवं जिला स्तर से अभियान के सफल आयोजन को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 2099 बूथ बनाया गया है। जिसमें 4188 वैक्सीनेटर पोलियो का खुराक पिलाएंगे। पर्यवेक्षण के लिए 287 सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *