इस्पातांचल स्वदेशी मेला 2025 के लिए भूमि पूजन संपन्न
बोकारो: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित इस्पातांचल स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मजदूर मैदान जनवृत – 4 में 11.30 बजे महानगर संघचालक रणजीत बरनवाल के करकमलों से हुआ I मेला की जानकारी देते हुए प्रान्त मेला प्रमुख दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि मेले परिसर का निर्माण कार्य आज से ही आरंभ हो जायेगा। मेले में छोटे बडे़ कुल 143 स्टॉल होगें 10 दिवसीय इस्पातांचल स्वदेशी मेला 6 जनवरी से आरम्भ हो कर 15 जनवरी 2025 तक चलेगा। देश के कोने कोने से स्टॉलधारक अपने अपने प्रान्तों के कलाकृति के साथ इस प्रदर्शनी में सहभागी बनेंगे। अब तक खादी के कपड़े, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही के कारपेट,बनारस के बनारसी साड़ी,पंजाबी फुलकारी, पंजाबी जूती ,राजस्थानी जूती, राजस्थान का मशहूर अचार, बड़ी ,फर्नीचर, उषा के सिलाई मशीन ,कोचीना का चिमनी, आशियाना जैसे मशहूर बिल्डर, गुजरात की कसीदाकारी कपड़े गैस चूल्हे ,टीवीएस मोटरसाइकिल ,टाटा पावर, लाल्स के टमाटर केचप बच्चों के लिए झुले के साथ खाने पीने का स्टॉल के साथ बोकारो स्टील प्लांट, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड जैसे कंपनियां का स्टॉल बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े संस्थान एवं छोटे-बड़े उद्योग से संबंधित स्टॉल इस मेले का आकर्षण का केन्द्र होगा। क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी मेला के द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रहा है जिसके माध्यम से यह मेला लाखों लोगों का जिविका का साधन बना है। भूमि पूजन में प्रांत के संपर्क प्रमुख अजय कुमार चौधरी जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा, जयशंकर प्रसाद नवीन कुमार सिन्हा ददन प्रसाद,पूनम सिन्हा ,अनुजा सिंह मनोरमा चौधरी आशा सिन्हा, राधा सिंह,ममता वर्मा, रीता सिन्हा, नीलम सिंह ,दीपक कुमार,सुरेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव,कृष्णा राय, बिनोद कुमार ,संजीव कुमार, श्याम मंडल, अवधेश सिंह, हरिओम एवं अन्य कार्यकर्ताओं के अलावा दर्ज़नों पत्राकार बंधु उपस्थित थे।