कुर्मीडीह में महिला ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या, अभियुक्त गिरफ्तार/Woman commits suicide due to love affair in Kurmidih, accused arrested #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

बोकारो: बालीडीह पुलिस के द्वारा बताया गया की दिनांक 20.01.25 को सूचना प्राप्त हुई कि बालीडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुर्मीडीह में एक महिला की फांसी लगाने से मृत्यू हो गयी है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के कम में मृतिका की पुत्री मेघा कुमारी, पिता नागेर नायक, पता० कुर्मीडीह बाजार, नियर अजित मेडिकल, थाना बालीडीह, जिला बोकारो के टंकित आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना काण्ड सं0 19/25, दि० 20.01.25, धारा 103 (01), 238 बी०एन०एस० दर्ज कर काण्ड का त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए काण्ड में संलिप्त अभियुक्त किशोर कुमार, सा० तुपकाडीह, थाना बालीडीह ओ०पी०, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया, जिससे अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया। अनुसंधान के कम में यह बात सामने आई है कि मृतिका शादी शूदा होने के बावजुद अभियुक्त के साथ प्रेम प्रसंग में संलिप्त थी तथा अभियुक्त मृतिका पर अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था, जिसे नही मानने पर अभियुक्त द्वारा मृतिका की हत्या कर शव को उसके ही घर में टांग दिया। अनुसंधान के कम में घटना में प्रयुक्त मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता:-
1.किशोर कुमार, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता स्व० नकुल महतो, सा० तुपकाडीह, थाना बालीडीह ओ०पी०, जिला बोकारो। नियर दुर्गा मंदिर,
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची:-
1.पु०नि० नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीह थाना।
2. पु०अ०नि० परमानन्द मेहरा, प्रभारी, बालीडी ओ०पी०
3. पु०अ०नि० शशिकान्त ठाकुर, बालीडीह थाना।
4. आरक्षी बैजनाथ राउ