हैसटैग नाम जांचों #NaamJancho
जिले के मतदाताओं के लिए आगामी 25 जुलाई को विशेष अभियान
दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 01 बजे तक चलेगा अभियान
मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता करें सूची में नाम की जांच, फोटो/सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर करें अपलोड और टैग
जिला के मतदाताओं के लिए आगामी 25 जुलाई को पूरे जिले में #NaamJancho अभियान चलाया जायेगा। उक्त तिथि को यह अभियान एक घंटे तक दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 01 बजे तक चलेगा।
इस दौरान मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप या मुख्य चुनाव पदाधिकारी, झारखंड का वेबसाईट https://ceo.jharkhand.gov.in या वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त मतदाता वेबसाईट या वोटर सर्विस पोर्टल,वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी अपना नाम का जांच कर सकते हैं। इस दौरान मतदाता अपनी फोटो/सेल्फी लेकर हैशटैग नाम जांचों (#NaamJancho) को लिखते हुए @ceojharkhand, @election95291, @BokaroDc को टैग करें। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स/यू ट्यूब/इंस्ट्राग्राम/फेसबुक) पर पोस्ट करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र छह, सात व आठ के साथ बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस बाबत सभी बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।
मतदान केंद्रों पर उक्त तिथि को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) आम जनों को अभियान के संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त करेंगे।