दिनाँक 13 अगस्त को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के आरम्भ में राजभाषा अधिकारी शशांक शेखर ने सभी का स्वागत किया एवं बैठक की कार्यसूची पर प्रकाश डाला. बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की स्थिति, विभिन्न विभागों में हिंदी की प्रगति इत्यादि की समीक्षा की गई.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सभी विभागाध्यक्षों से अपने विभागों में हिंदी कार्यशाला आयोजित करने तथा कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी का अधिकाधिक उपयोग करने हेतु सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से ई -नोटशीट में हिंदी में टिप्पणी लिखने की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग एवं बैनर का उपयोग तथा स्कूलों में बच्चों के लिए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम एवं हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया. उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के विषय में अपने विचार साझा किए. बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी शशांक शेखर ने किया.