बीएसएल में सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम/Security Awareness Training Program at BSL #BSL#Bokaro#Jharkhand#IndustrialTraining

Spread the love

ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय  सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 13 – 14 अगस्त को किया  है. इस कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में वैसे अधिकारी शामिल  हैं जो पूर्व में मेसर्स एएसके- इएचएस द्वारा ट्रेन दि ट्रेनर  कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.

इस कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा)  बी के सरतापे, महाप्रबंधक (एच आर -एल एंड डी)  संजय कुमार भगत तथा महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. सर्वप्रथम वरीय प्रबन्धक (एच आर -एल एंड डी),  जी के सिंह ने सभी प्रतिभागियों तथा वरीय अधिकारियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.  मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा), बी के सरतापे ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई और कार्यक्रम का उदघाटन किया. अपने सम्बोधन मे  सरतापे  ने स्टील प्लांट में  सेफ्टी की अहमियत पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से  सीखी बातों को अपने सहमर्मियों से भी साझा करने की अपील की.  संजय कुमार भगत ने भी सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने बढ़ाने की अपील की.

कार्यक्रम के आयोजन मे वरीय ओपरेटिव (एच आर -एल एंड डी) राकेश कुमार ,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *