जीजीपीएस चास का शिक्षकोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा!!/Full CoverageTeachers Day ‘ Festival of GGPS Chas #GuruGobindSinghEducationalSociety#GGSETC#TarsemSingh#GGPS#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

जीजीपीएस चास में शिक्षकोत्सव की धूम 

जीजीपीएस, चास के इतिहास में आज का दिन बेहद खास रहा। कारण था शिक्षक दिवस अर्थात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म उत्सव समारोह। विद्यालय के सुसज्जित प्रेक्षागृह बाबा दीप सिंह ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शिक्षकोत्सव संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह जी ,सचिव सुरेंद्रपाल सिंह जी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों की प्रेरणादायी उपस्थिति ने सभी को धन्याति-धन्य कर दिया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आगत अतिथियों को पुष्पस्तवक प्रदान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आगत अतिथियों एवं जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह जी, सचिव एस पी सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर प्रबंधन समिति के सक्रिय सदस्यों के साथ जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती एवं जीजीपीएस धनबाद के उप-प्राचार्य सुदीप ठाकुर जी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा प्रार्थना गीत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ पुष्प स्तवक प्रदान कर आगत अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार जी ने आगत अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह जी ने समारोह में उपस्थित सभी जनों को संबोधित करते हुए कहा- ‘भारत रत्न’से सम्मानित प्रथम भारतीय, प्रख्यात शिक्षाविद् ,महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचारक के जीवन से सीख लेने की नेक सलाह दी। प्रबंधन समिति के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह जी ने प्रख्यात शिक्षाविद् ,भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र एवं उनकी उपलब्धियों को बताते हुए सभी को उनके पद चिह्नों का अनुसरण कर कर्तव्य निष्ठ होकर जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी ।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षक प्रदर्शन धनबाद के शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा ऋतुओं पर आधारित नृत्य नाटिका ‘ॠतुरंग’, जीजीपीएस चास द्वारा भूली- बिसरी यादों पर आधारित गीत ‘सुरीला सफर’,पौराणिक कथा पर आधारित नृत्य नाटिका ‘महिषासुर मर्दिनी’तथा जीजीपीएस बोकारो द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति के बाद जीपीएस चास द्वारा पंजाब की संस्कृति को उजागर करते भांगड़ा नृत्य ‘रंगला पंजाब’ ने न सिर्फ दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि झूमने पर भी विवश कर दिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के तीनों विद्यालयों के कुछ शिक्षकों को ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जिनमें जीजीपीएस बोकारो की श्वेता सिंह,एनी जितेन कुंडलिया, एवं अजीत कुमार दत्ता, जीजीपीएस धनबाद के संजू चोपड़ा, नीतू शर्मा एवं मोहम्मद मजहरूल हक अंसारी,जीजीपीएस चास की कंचन कुमारी, ऋषि कुमार झा एवं रीता सिंह शामिल थे। मौके पर ऑफिस स्टाफ को भी सम्मानित किया गया जिनमें मि.एम जे सलमान, उपेंद्र प्रसाद, राजप्रीत खनुजा तथा ग्रुप डी स्टाफ में शीला भगत गुरमुख सिंह एवं कमलजीत कौर प्रमुख रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी श्रोताओं और आगंतुकों का धन्यवाद् ज्ञांपन कर शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देकर सामूहिक भोज का आनंद लेते हुए किया गया।

इससे पहले दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में उत्साह, खुशी और जोश का एक अलग ही माहौल था बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए और डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पूरी उमंग और उत्साह से भाग लिया जिनको गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस कांड्रा चास बोकारो में छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर एवं रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक दिवस मनाया गया
इसे सफल बनाने में बीबीए की छात्रा सनेहा रत्ना, साहिबा अकरम, बीसीए प्रथम सत्र के छात्र हरित सिंह, प्रथम सत्र के एमबीए छात्र अशफाक, शिवानी, मंजीत, द्वितीय सत्र के छात्र शहनाज, निकिता, अभिषेक, राहुल, पवन एवं अन्य ने विशेष योगदान दिया। संस्थान के सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह ने महाविद्यालय के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहर को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहर एवं सभी प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह ने सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
एसबीआई एडीएम शाखा बोकारो और मारुति के पदाधिकारियो ने भी कॉलेज आ कर शिक्षकों को सम्मानित किया और केक कटिंग के साथ उपहार भी दिये जिससे कॉलेज परिसर में उत्साह, खुशी और जोश का एक अलग ही माहौल था. बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए और डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पूरी उमंग और उत्साह से कार्यक्रमों में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *