शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, जिले में 63.63 फीसदी हुआ मतदानः डीईओ सह डीसी/Peaceful polling concluded, 63.63% voting took place in the district: DEO cum DC #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, जिले में 63.63 फीसदी हुआ मतदानः डीईओ सह डीसी

कुल 1581 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने किया मतदान, महिला, बुजुर्ग,युवा एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में भी दिखा मतदान को लेकर खासा उत्साह
वेबकास्टिंग से दिन भर जिला निर्वाचन पदाधिकारी – पुलिस अधीक्षक ने की निगरानी, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
लोकतंत्र के इस महापर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदाता बन किया मतदान

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदान अवधि समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर शांतिपूर्ण संपन्न हुए मतदान की जानकारी दी। मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत आने वाले 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र (70.95 फीसदी), 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र (66.86 फीसदी), 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र (52.61 फीसदी) एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र (74.6) में कुल मतदान प्रतिशत 63.63 फीसदी रहा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि सबों के सहयोग और समन्वय से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। ईवीएम-वीवीपैट मॉकपोल के दौरान 09 बैलेट यूनिट, 04 कंट्रोल यूनिट एवं 14 वीवीपैट मशीनों को बदला गया था। वहीं, चुनाव शुरू होने के बाद 06 बैलेट यूनिट, 06 कंट्रोल यूनिट एवं 28 वीवीपैट को बदला गया। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। जिले के महिला, बुजुर्ग, युवा, पीडब्ल्यूडी एवं फस्र्ट टाइम मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान पूरी टीम वह स्वयं लगातार वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर बनाएं हुए रही। पूरे दिन सेक्टर पदाधिकारी – पीठासीन पदाधिकारी को दिशा- निर्देश दिया। अपराह्न 05 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है,आयोग के दिशा -निर्देशानुसार मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।

डीसी – एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोज स्वर्गियारी ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारी का इस्तेमाल किया। डीसी सह डीईओ व एसपी ने कैम्प टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। वहीं, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने भी कैंप टू अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में सपरिवार अपना मतदान किया।

ईवीएम – वीवीपैट की हो रही रिसिविंग

34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी के ईवीएम वीवीपैट व अन्य सामग्री बनाएं गए वज्र गृह आइटीआइ मोड़ कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में अलग – अलग टेबल के माध्यम से प्राप्त किया गया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 ऐसे मतदान केंद्र है, जो पी प्लस वन हैं। इन केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट गुरुवार को वज्रगृह में जमा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *