– बिहार के मंत्री नीतीश मिश्र और औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने बोकारो में भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण को जिताने की अपील की
बोकारो: बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बिहार सरकार के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र रविवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया और सभी से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। शाम में सेक्टर 2 स्थित मां अंबे गार्डन में मैथिलों को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि दो बार से बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में सेवा दे रहे बिरंची नारायण की छवि जनप्रिय व साफ छवि के नेता के रूप में है। इस बार पुनः बोकारो की जनता को उन्हें विजयी बनाना चाहिए। श्री मिश्र डबल इंजन सरकार के फायदों के बारे में भी बताया और कहा कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी तो इसका लाभ निश्चित रूप से इस राज्य की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार के कुशासन से मुक्ति व राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए बीजेपी व सहयोगी दलों (एनडीए) की सरकार बनना जरूरी है।
औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और भारतीयता की रक्षा के लिए बीजेपी की सरकार जरूरी है। उन्होंने सभी से बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण को समर्थन देने की अपील की।
इस अवसर पर निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण ने अपने संबोधन में अपने दो टर्म के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भावी योजनाओं के बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट बनकर तैयार है लेकिन झाररखंड के वर्तमान सरकार की अकर्मण्यता के चलते यहां से उड़ान शुरू नहीं हो सका है। झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी तो एक महीने के भीतर बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरु हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बोकारो की जनता का आशीर्वाद पुनः मिलेगा तो अगले कार्यकाल में बोकारो में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, ईएसआई का 100 बेड का अस्पताल, लॉ कॉलेज सहित बोकारो के विकास लिए अन्य जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे। मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो के महासचिव नीरज चौधरी, बोकारो के 60 घरिया मैथिल ब्राह्ण के प्रतिनिधि मंतोष पाठक सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रारंभ में विधायक प्रतिनिधि सुनील मोहन ठाकुर ने अतिथियों का परिचय कराया। मंत्री श्री मिश्र, सांसद श्री सिंह व निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण का स्वागत मिथिला परंपरानुसार पाग व डोपटा पहनाकर किया गया। बीपीएससीएल के पूर्व सीईओ व मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कुमुद कुमार ठाकुर, सभा के अध्यक्ष के सी झा, स्वयंसेवी संस्था संकल्प सृजन की प्रमुख साध्वी झा ने अतिथियों को सम्मानित किया। गायक अरुण कुमार पाठक ने मैथिली में सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन सुनील मोहन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता इन्द्र कुमार झा, भाजपा नेत्री ऋतु रानी सिंह सहित मिहिर कुमार झा राजू, पं. गोविन्द झा, विश्वनाथ झा, विजय झा, शैलेन्द्र मिश्र, पी के झा चंदन, गोविंद कुमार झा, जे पी झा, सुभद्र चौधरी, दिलीप झा, सुदीप ठाकुर, संतोष कुमार मिश्र, अवधेश पाठक व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।