09 नवंबर 2024 को बोकारो विधानसभा चुनाव के निमित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह का विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रवास किया। प्रवास की शुरुआत मसीही समाज के जनवृत-4 स्थित कैथलिक चर्च में आयोजित रविवार प्राथना सभा से हुई जहां मसीही समाज ने इंडी गठबन्धन प्रत्याशी का स्वागत करते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया इसी क्रम में श्रीमती सिंह ने सभी मामले का निष्पादन करने का आश्वाशन दिया।
नन पंचायतों क्षेत्रों जैसे जोशी कॉलोनी,माराफारी कैंप -1,मनसासिंह गेट,लेप्रोसी कॉलोनी के पश्चात कुर्मीडीह कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी और जनता के बीच में एक पुल का काम करते हैं और समाज में राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक माध्यम होते है जिसके कारण ही समाज की विश्वसनीयता पार्टी के प्रति होती है। इस दौरान स्वामी सहजानंद स्कूल,बजरंगी नगर का प्रवास किया। वहीं बालीडीह क्षेत्र के गोविंद मार्केट,शांति नगर,मुस्लिम मोहल्ला,शिवपुरी कॉलोनी,गोल मार्केट,टेंपल कॉलोनी,हनुमान मंदिर में दर्शन कर गोविंद मार्केट चौक, बियाडा, कोरीडीहबस्ती, हाउसिंगबोर्डकॉलोनी, धातकीडीह, पिपराडीह, गोड़ाबाली, सुइयांडीह, बारूडीह, सिंहटोला, पाण्डेयटोला, गोस्वामीटोला, बिशनपुर, ठाकुर साहब टोला, बस्ती टोला प्रवास के बाद जनवृत-09 हटिया चौक, आंबेडकर नगर जनवृत-1 का प्रवास किया और आग्रह करते हुए कहा कि इस बार आप सभी मिल कर दिनांक 20.11.2024 को इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी और आपकी बेटी के रूप में मुझे वोट के माध्यम से जिताएं,तभी जाकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी हमारे पिता स्व0 वीर समरेश सिंह दादा जी ने आपलोगो की तन मन धन से सेवा की है अब समय आ चुका है कि वीर समरेश सिंह दादा के विचारों को आत्मसात करते हुए हमे एक बेहतर विकसित बोकारो का निर्माण करना है जिससे कि दादा का अधूरा सपना पूरा हो सके। श्रीमती सिंह ने कहा कि इंडी गठबन्धन की सरकार ने आम जनता के हित को केंद्र बिंदु में रख कर उनका विकाश किया है अब समय आ गया है कि पुनः इंडी गठबन्धन को सभी अपना आशीर्वाद दे के आगामी चुनाव में विजयी बनायें।
दूसरी तरफ बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में बोकारो विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो लोगों ने भाजपा,आजसू छोड़कर कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांत पर भरोसा करते हुए पार्टी का दामन थामा। मौक़े पर श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के कर्ताधर्ता है और ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी सम्मान करती है।श्री गुप्ता ने बोकारो विधानसभा चुनाव सह प्रभारी महावीर सिंह चौधरी, चास ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष सपन प्रमाणिक,चास नगर कार्यकारी अध्यक्ष पंकज महाथा के उपस्थिति में सभी को बोकारो कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का पट्टा (अंगवस्त्र)पहना कर सम्मानित करते हुऐ पार्टी में शामिल किया गया। मौक़े पर संजय कु सिंह,सुबोध सिंह,सुरेंद्र प्रसाद,विक्रम महाथा,नीरज राय, शशि शेखर सिंह, जय प्रकाश महाथा, सियाराम सिंह,प्रीतम सिंह चौधरी,कपिल यादव,गोविन्द झा,संतु शर्मा,दीपक कुमार,राज सिंह, रिसु सिंह,अरुण पाण्डेय,राजेश सिंह
सुभम सिंह,सोनू राय,मथुरा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।