चिन्मय विद्यालय में बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की अंडर 13 बालिका टीम को सम्मानित किया गया/Under 13 girls team of Bokaro District Basketball Association honored at Chinmaya Vidyalaya #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

चिन्मय विद्यालय में बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की अंडर 13 बालिका टीम को सम्मानित किया गया। संघ के सचिव संजीव सिंह खिलाड़ियों को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद देते हुए कहा की बच्चों ने अपने कुशल क्षमता, तकनिकी एवं तालमेल से 24वे सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही प्रशिक्षक को भी बधाई दी। भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की। साथ ही एक प्रदर्शनी में एक मैच भी खेला गया। इस दौरान संघ के चयन समिति के हेड निखिल ओझा ने बताया बोकारो डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन की अंडर-13 गर्ल्स टीम सिर्फ़ एक खेल टीम नहीं है; यह युवा लड़कियों के लिए अपनी क्षमता को पहचानने, आजीवन कौशल विकसित करने और बास्केटबॉल और उससे आगे की दुनिया में महानता की आकांक्षा रखने का एक मंच है। समर्पण, कड़ी मेहनत और अपने कोचों और समुदाय के समर्थन के माध्यम से, ये युवा एथलीट खेल की दुनिया में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। प्रशिक्षक किंकर कृष्णा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। ब्रॉन्ज़ पदक विजेता टीम को संघ के सदस्यो ने उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *