बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता जी से एक महत्वपूर्ण से सुचना प्राप्त हुआ, 12 सितम्बर 2024 को बोकारो हँसमंडप राममंदिर में अपराह्न 4:00 बजे झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी का आगमन – संवाद आपके साथ कार्यक्रम सभा में होगा।
संवाद आपके साथ कार्यक्रम सभा तक रूट चाट इस प्रकार हैं कि बोकारो दामोदर तेलमोचो ब्रीज़ से स्वागत कर मोटर जुलुस के साथ जोधाडीह,आईटीआई मोड़, धर्मशाला मोड़ होते हुऐ चेकपोस्ट , हवाई अड्डा होते हुऐ हँसमंडप में बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया जयेगा।