जिले में 09 नये ब्लैक स्पाट चिन्हित, अल्पावधि – दर्घकालिन उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश/9 new black spots identified in the district, instructions to ensure short term and long term measures#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

15 सितंबर तक राष्ट्रीय राज मार्ग एवं पीडब्ल्यूडी सड़कों पर अधिष्ठापित पुराने साइनेजों की मरम्मतिकरण एवं रेडियमयुक्त साइनेज का करें अधिष्ठापन
मासिक स्तर पर भारी वाहनों के चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने, गरगा पुल से उकरीद मोड़ तक लाइट लगाने को कहा
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का बैठक किया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, विधायक बोकारो संजय त्यागी, विधायक चंदनकियारी हेमंत शेखर, विधायक बेरमो के प्रतिनिधि विनोद कुमार महतो समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 23 एवं 32 पर हो रही है। कहा कि वर्ष 2021-2022 एवं 2023 में हुए सड़क दुर्घटना के आधार पर जिले में नये 09 ब्लैक स्पाट (43 मोड़, बाड़ी कापरेटिव मोड़, चरगी वैली, दांतू, आइटीआइ मोड़ से सीआरपीएफ कैंप मोड़, जोधाडीह मोड़ से सोलगाडीह तालाब तक, खुटरी, उतसारा एवं कांड्रा) चिन्हित किया गया है। पिछली बैठक में इन स्पाट का संयुक्त निरीक्षण का निर्देश प्राप्त हुआ था, संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें इन स्पाट को ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित सही पाया गया। इस पर समिति सदस्यों के सहमति से उक्त 09 ब्लैक स्पाट को स्वीकृत कर विभाग को अधिसूचना जारी करने के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।
उप विकास आयुक्त ने इन नये ब्लैक स्पार्ट पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा कर उसके अल्पावधि उपाय एवं दर्घकालिन उपाय सुनिश्चित करने को लेकर सड़क सुरक्षा टीम को जरूरी निर्देश दिया। साथ ही, जिला अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग एवं आरडब्ल्यूडी सड़कों पर अधिष्ठापित पुराने साइनेजों की मरम्मतिकरण एवं रेडियमयुक्त साइनेज का अधिष्ठापन आगामी 15 सितंबर 2024 तक सुनिश्चित करने का परियोजना निदेशक एनएचआइ एवं कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन सड़क (गरगा पुल से उकरीद मोड़ तक) में रोड लाइट लगाने को कहा।
बैठक क्रम में उप विकास आयुक्त ने पिछले तीन माह में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई चालान के संबंध में समीक्षा की। परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा। यह सुनिश्चित करने को कहा कि दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाने के समय आइएसआइ मार्क हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन जांच, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) द्वारा वाहन जांच से वसूले गए जुर्माना राशि की जानकारी समिति को दी। ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली द्वारा पुलिस के नोडल पदाधिकारियों को फस्ट एड का प्रशिक्षण दिलाने की बात कहीं। इस पर डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को समन्वय कर इसे सुनिश्चित करने को कहा।
वहीं, परिवहन विभाग को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मासिक स्तर पर भारी वाहनों के चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने की बात कहीं। कहा कि शिविर में नेत्र जांच के साथ, बीपी, शूगर की भी जांच सुनिश्चित करेंगे।
आयोजित करें जागरूकता कार्यक्रम
उप विकास आयुक्त ने जिले के स्मार्ट क्लास वाले सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे घोषित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित आडियो – विजुअल क्लिप संचालित करने, बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा को जरूरी निर्देश दिया।
हाई मास्क लाइट टावर का करें अधिष्ठापन
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को शहरी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई मास्क लाइट टावर का अधिष्ठापन करने को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में बीएसएल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है, जल्द ही महत्वपूर्ण स्थानों पर हाईमास्क लाइट का अधिष्ठापन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित विधायक बोकारो संजय त्यागी, विधायक चंदनकियारी हेमंत शेखर, विधायक बेरमो के प्रतिनिधि विनोद कुमार महतो ने अपने – अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों पर सुझाव दिया। जिसके अनुपालन को लेकर उप विकास आयुक्त ने जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, उत्पाद सदर निरीक्षक, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *