अपग्रेड होंगे धनबाद और बाघमारा की महिला थाना, डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने किया थानों का निरीक्षन
धनबाद महिला थाना और बाघमारा महिला थाना को मॉडिफिकेशन किया जायेगा. महिला थाना को इस रूप में ढालने का प्रयास है कि यह थाना कम, सर्विस सेंटर ज्यादा लगे. इसे भावनाओं के अनुरूप तैयार करना है। उक्त बातें बोकारों प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र झा ने पत्रकारों से कही. डीआईजी ने बुधवार को महिला थाना की सौंदर्यीकरण को लेकर धनबाद और बाघमारा दोनों ही महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिकायत लेकर आनेवाली महिलाओं के कांसलिंग के लिए बेहतर हॉल, उनके बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के साथ आनेवाले बच्चों की सुरक्षा यह तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाना है। इसे लेकर कार्य बहुत जल्द आरम्भ कर दिया जायेगा। इसके अलावा डीआईजी ने यह भी कहा कि महिला थाना का माहौल ऐसा होना चाहिए कि कोई भी पीड़िता महिला थाना में आए तो यहां के पदाधिकारी को उनसे अपनों की तरह व्यवहार करना चाहिए। बातचीत के दौरान पीड़िता को लगे की महिला थाना के पदाधिकारी उनसे स्नेह रख रहे हैं। हर पीड़िता के साथ न्याय होना चाहिए। तभी पुलिस के प्रति लोगों के भीतर विश्वास जगेगा। मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार, महिला थाना की थाना प्रभारी मीनू कुमारी मौजूद रहे।