मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में भव्य शिक्षक दिवस समारोह/Grand Teacher’s Day Celebration at Mithila Academy Public School #Bokaro#Jharkhand#DIGBokaro#SurendraKumarJhaIPS

Spread the love

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल में भव्य शिक्षक दिवस समारोह


मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 ई में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार झा आई पी एस ,डीआईजी (बोकारो) सम्मानित अतिथि रहे, ज्ञानेश झा सीजीएम विजिलेंस एंड ए.इ के साथ ओ.चेयरमेन हरी मोहन झा, बटोही कुमार ,सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन, शिवेश पाठक ,अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से गुरु शिष्य परंपरा चली आ रही है। शिक्षक साधारण नहीं होता है। शिक्षक अद्वितीय, अलौकिक, निर्माणकर्ता होता है। इसलिए शिक्षक पूजनीय हैं इस संस्कार को अपनाने पर प्रकाश डाला गया।

इसके उपरान्त छोटे बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति नाट्य भंगिमा से गुरु और शिष्य परंपरा एकलव्य और अर्जुन की कहानी को दर्शाया गया जिसमें छोटे बच्चों ने ऐसा समां बांधा जैसे सभी शिक्षक अपने बचपन में चले गए हो और उन्होंने भी इससे मिलती जुलती प्रस्तुति दे डाली।

वहीं विद्यालय परिसर में शिक्षकों को उनके कर्तव्य के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *