धनबाद एसएसपी ने किया एसएनएमएमसीएच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में औचक निरिक्षण/Jail IG Sudarshan Prasad Mandal inspected Dhanbad Jail

Spread the love

धनबाद एसएसपी ने किया एसएनएमएमसीएच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में औचक निरिक्षण
धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन आज एसएनएमएमसीएच पहुंचे। जहाँ उन्होंने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा में कई चूक पाया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच परिसर में आने जाने के सभी अनावश्यक रास्तों को बंद करने का निर्देश दिया और आवागमन के लिए एक मुख्य गेट निर्धारित कर वहां सुरक्षा कर्मी तैनात करने का निर्देश दिया । उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के परिसर को विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत उसके आसपास अन्य लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश भी दिया

गर्ल्स हॉस्टल की दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के साथ कटीले तार से घेराबंदी को कहा गया। साथ ही एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच परिसर से सटे सभी निजी आवास व अन्य इमरात के बीच की दीवार को ऊंचा करने व कटीले तार से घेराबंदी करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर पोस्टमार्टम हाउस के पास कटीले तार से घेराबंदी की बात कही गई ताकि कोइ भी शख्स हॉस्टल की तरफ ना जा पाये। इसके अलावे एसएसपी ने अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल परिषर में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाने को कह गए। साथ ही अस्पताल परिषर के दीवारों से सटे पेड़ो और झाड़ियों की साफ़ सफाई की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि इससे भी सुरक्षा में चूक हो सकती है इसलिए इसका भी ख़याल रखा जाय।

एसएसपी ने एसएनएमएमसीएच में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा पर भी बात करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने मेडिकल छात्रों के देर रात परिसर से बाहर आने जाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्रबंधन को दिया। साथ ही रात के समय विशेष निगरानी रखने को कहा। साथ ही कई अन्य आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *