पेरिस पैरालंपिक 2024अवनी ने रच डाला इतिहास, प्रधानमंत्री ने दी बधाई/Paris Paralympics 2024Avni created history, Prime Minister congratulated #PM#Paralympics2024#Avni

Spread the love

पेरिस पैरालंपिक 2024अवनी ने रच डाला इतिहास, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक 2024 में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मिला। भारत की अवनी लेखरा ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। अवनी लेखरा ने इससे पहले टोक्यो (2020) में भी गोल्ड मेडल जीता था। इसी के साथ पैरालंपिक गेम्स में अवनी लेखरा लगातार 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुये ट्वीट कर अपने पोस्ट में कहा कि “भारत ने पैरालंपिक 2024 में अपने पदकों का खाता खोला। अवनि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई। अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया हैं। अवनि लेखरा 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *