मात्र 20 रुपये में ओपीडी और 25 % दवाइओं में डिस्काउंट की सुविधाएं दी जाएँगी
मुकेश कुमार गुप्ता आदित्य होलिस्टिक केयर बोकारो के ओपनिंग सेरेमनी में उपस्थित सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट करते हुए हॉस्पिटल की विषेशताओं से अवगत कराया जैसे की इसकी आधारभूत संरचना किस प्रकार की है तथा यहाँ क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा उन्होंने एक ऐसी सुविधा के बारे में बताया जो अभी तक बोकारो के किसी भी अस्पताल में नहीं है
रेटिना सर्जरी अभी तक बोकारो में कहीं नहीं हो रहा है जबकि यहाँ इस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा पेइडेटरीक , गैस्ट्रोलॉजी , गाइनोकोलौजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, ऑप्थॉलॉजिस्ट और सभी सुविधाएं मरीजों के लिए 50 बेड से शुरू हुए इस अस्पताल में की जा रही हैं जिसकी क्षमता का विकास योजनानुसार 120 बेड तक जल्द ले जाने की है।
इस अस्पताल को निस्वार्थ भाव से सबके सेवा के लिए चलाया जा रहा है जिसमें सभी वर्ग के लिए स्थान होगा।
अस्पताल प्रबंधन के मरीजों के साथ हो रहे गलत तौर तरीकों के बढ़ते मामले के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया की वर्ष 2016 से अनवरत वे दवा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और इसीलिए उनकी कोशिश रहेगी की जल्द ही अपने इस अस्पताल में सभी के लिए सभी तरह के जांच में और दवाओं में 40 % तक डिस्काउंट दिया जाये।
अभी फिल्हाल मात्र 20 रुपये में ओपीडी चलायी जाएगी और 25 % दवाइओं में डिस्काउंट की सुविधाएं दी जाएँगी ।