अभी भी छूटे हुए लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अपने बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से करेंसंपर्क
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3,01,150 आवेदन हुए प्राप्त, लक्ष्य के समीप जिला, अवैध शराब जब्ती लागू रहेगी : उपायुक्त
चंदनकियारी में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम 30 अगस्त एवं 09 सितंबर को
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3,01,150 आवेदन हुए प्राप्त, लक्ष्य के समीप जिलाः उपायुक्त
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 21,948 छात्राओं को जोड़ा गया, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 9,826 गर्भवती महिलाओं, प्रायोजन लाभ के तहत 181 बच्चों को योजना से जोड़ा गया, पूरक पोषाहार के तहत 53,669 बच्चों को आहार उपलब्ध कराया
आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन, पंचायतों का सिड्यूल जारी
सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों को पेंशन से अच्छादित किया गया, कल्याण विभाग द्वारा साइकिल एवं शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तक का वितरण लगभग पूरा
789 वारंट एवं 100 कुर्की की हुई कार्रवाई, अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक
चंदनकियारी/बरमसिया/अमलाबाद एवं भोजूडीह के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आम जनता के शिकायतों का पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में होगी सुनवाई,होगा समाधान
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के आदेशानुसार आम जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजित किया जाना है। इसीको लेकर चंदनकियारी, बरमसिया, अमलाबाद एवं भोजूडीह के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आम जनता के शिकायत के समाधान कार्यक्रम हेतु दिनांक 30 अगस्त एवं 09 सितंबर 2024 को पूर्वा0. 11:00 बजे अंचल कार्यालय, चंदनकियारी के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक, बोकारो श्री पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आमजन उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपने शिकायतों को रख सकते हैं।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 3,01,150 आवेदन हुए प्राप्त, लक्ष्य के समीप जिलाः उपायुक्त
सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 21,948 छात्राओं को जोड़ा गया, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 9,826 गर्भवती महिलाओं, प्रायोजन लाभ के तहत 181 बच्चों को योजना से जोड़ा गया, पूरक पोषाहार के तहत 53,669 बच्चों को आहार उपलब्ध कराया
आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन, पंचायतों का सिड्यूल जारी
सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों को पेंशन से अच्छादित किया गया, कल्याण विभाग द्वारा साइकिल एवं शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तक का वितरण लगभग पूरा
789 वारंट एवं 100 कुर्की की हुई कार्रवाई, अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने मीडिया संवाद कार्यक्रम के तहत पिछले एक माह में जिले में हुए विकास कार्यों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति/उपलब्धि की दी जानकारी
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में जिला रिकार्ड समय में लक्ष्य के काफी समीप है। जिला अंतर्गत कुल 3,01,150 आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसमें 2,95,475 आवेदनों को आनलाइन कर दिया गया है। जिले के कुल 2,81,139 आवेदनों को योजना के तहत स्वीकृत कर दिया गया है। शेष आवेदनों का कार्य प्रगति पर है, जानकारी हो कि योजना के तहत जिले का लक्ष्य 3,05,000 है। उक्त बातें उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को कहीं।
मौके पर उपायुक्त ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत इस माह 21,948 बच्चियों को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 66 कन्या को, प्राधनमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 9826 गर्भवती महिलाओं, प्रायोजन लाभ 181 एकल माता पिता एवं अनाथ बच्चों को एवं पूरक पोषाहार योजना के तहत 53,669 बच्चों को (नास्ता एवं खीचड़ी/आहार) से अच्छादित किया गया है।
वहीं, आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले में होने जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर को लेकर पंचायतवार सिड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा साइकिल का वितरण किया जा रहा है, शिक्षा विभाग द्वारा भी पाठ्य पुस्तक वितरण लगभग पूरा कर लिया गया है।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि जिला पुलिस भयमुक्त और अपराधमुक्त माहौल स्थापित करने को तत्पर है। निर्वाचन को देखते हुए भी लगातार विधि व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। बताया कि अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की कुल बरामदगी 4,737 कि.ग्रा. है, इसमें कुल गिरफ्तारी 09 है। अवैध अग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं जिसमें पिस्टल 08, एके-47 एक, कार्बाइन 01, सिक्सर 01, मैगजीन 08 और गोली 368 शामिल है। इस दौरान कुल 789 वारंट एवं कुल 100 कुर्की का निष्पादन किया गया है। जिला पुलिस ने अपराधकर्मियों के विरूद्ध कुल थाना हाजरी 15, कुल जिला बदर 06 एवं कुल निगरानी प्रस्ताव 23 कार्रवाई की है। वहीं, कुल 470 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 36682 लाभुकों को स्वीकृति, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजनान्तर्गत कुल 10834 लाभुकों को स्वीकृति, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत कुल 758 लाभुकों को स्वीकृति, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 124135 लाभुकों को स्वीकृति, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत कुल 29000 लाभुकों को स्वीकृति, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजनान्तर्गत कुल 145 लाभुकों को स्वीकृति, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजनान्तर्गत कुल 440 लाभुकों को स्वीकृति, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत* कुल 18352 लाभुकों को स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजनान्तर्गत कुल 223 लाभुकों को स्वीकृति, सर्वजन पेंशन योजनान्तर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 38959 (50-60 वर्ष) नए लाभुकों को स्वीकृति एवं बोकारो जिलान्तर्गत प्रखण्डवार विशेष शिविर का आयोजन कर कुल 642 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र (UDID CARD) निर्गत करते हुए पेंशन योजना से आच्छादन किया गया है।
उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत जिले के ईसाई, मुस्लिम एवं हिंदू धर्मवल्बिंयों को अलग – अलग तीर्थ स्थानों का दर्शन कराया गया। इसके अलावा उत्पाद विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग आदि की उपलब्धियों/प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों ने साझा किया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने कई प्रश्न पूछा, जिसका जवाब पदाधिकारियों ने दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीएसओ शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।