महिलाओं के साथ अपराध अक्षम्य पाप, सबका हिसाब होना चाहिये – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/Crimes against women are unpardonable sins, everyone must be held accountable: PM Narendra Modi #PM Modi # India# Crime against women

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा महिला के खिलाफ अपराध के मामलों में स्कूल हो, दफ्तर हो, अस्पताल हो या फिर पुलिस व्यवस्था..जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिये।

महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिये उनकी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दलों और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, उसे बचना नहीं चाहिये। उसके मददगार भी बचने नहीं चाहिये। मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के महिला डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्याकांड को लेकर कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों को सशक्त करने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी देश की प्राथमिकता है। मैंने लाल किले से बार-बार इस मुद्दे को उठाया है। आज देश का कोई भी राज्य हो, मैं अपनी बहनों-बेटियों के दर्द और गुस्से को समझता हूं। महिलाओं के जीवन की रक्षा और उनके सम्मान की रक्षा, समाज के तौर पर और सरकार के तौर पर हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन 11 लाख नई ‘लखपति दीदी’ को प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 2,500 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड भी जारी किया। इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने 5,000 करोड़ का बैंक ऋण भी वितरित किया। इससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को फायदा होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *