चिन्मय विद्यालय में वितीय साक्षरता कार्यक्रम
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विद्यार्थियो के लिए कार्यक्रम
चिन्मय विद्यालय बोकारो में आज भारतीय रिजर्व बैकं राॅची के तत्वावधान में फाइनेंसियल लिटरेसी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, विश्वरूप मुखोपाध्याय,अध्यक्ष चिन्मय विद्यालय बोकारो, स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आवासीय आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। विद्यालय के विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वागत गान गा कर एवं सभी गणमान्य अतिथियो को भेंट स्वरूप पौधा देकर स्वागत किया गया।
भारतीय रिज़र्व बैंक, देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार जैसी बुनियादी जिम्मेदारियों के लिए भी प्रतिबद्ध है।
भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय ने बैंक के 90वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष भर के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहलों की परिकल्पना की है। इसके अंतर्गत राँची कार्यालय ने राज्य के 90 विद्यालयों में वित्तीय शिक्षण व समावेशन संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निश्चय किया है, जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के स्कूल भी शामिल रहेंगे। इस अभियान की शुभारंभ दिनांक 20 अगस्त 2024 को जमशेदपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय से हुआ।
इसी क्रम में, भारतीय रिजर्व बैंक, राँची कार्यालय ने बुधवार को बोकारो स्थित चिनमया विद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, राँची कार्यालय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और छात्रों में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के साथ ही रिज़र्व बैंक, राँची द्वारा आरबीआइ@90 के विशेष अभियान ‘हरा भरा सुंदर संसार’ के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
चिन्मय विद्यालय के उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि प्रेम रंजन प्रसाद सिंह क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक रांची, विश्वरूप मुखोपाध्याय अध्यक्ष चिन्मय विद्यालय बोकारो, स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आवासीय आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो एवं उपस्थित सभी गणमान्य एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही गौरव का क्षण है कि भारतीय रिजर्व बैंक अपने 90 साल पूरे करके 100वें वर्ष की ओर धीरे-धीरे अग्रसर हो रहा है । आज के समावेश में हम सभी को वित्तीय जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि देश का हर व्यक्ति विकास में सहायक साबित होगा और अगर वित्तीय जानकारी स्कूली शिक्षा में ही मिल जाए तो यह बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने वित्तीय जानकारी देते हुए कहां की वित्तीय शिक्षा की जानकारी विद्यालय से ही प्रारंभ हो जानी चाहिए। देश के हर व्यक्ति को आर्थिक विकास के लिए सकारात्मक रूप से जोड़ना यह भारतीय रिजर्व बैंक की प्राथमिकता है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है । आर्थिक विकास , आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से देश के सभी वर्गों में दिख रही है । बहुत जल्द हमारा देश दुनिया के तीसरी आर्थिक महाशक्ति के रूप में सामने होगा । इस संदर्भ में भारतीय रिजर्व बैंक लोगों में जागरूकता के लिए , वित्तीय फ्रॉड से बचने के लिए कई सकारात्मक उपाय कर रहा है और लगातार कार्यक्रम के माध्यम से, वित्तीय फ्रॉड धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी भारत के लोगों तक पहुंचा रहा है। बहुत जल्द भारतीय रिजर्व बैंक अपना 100 साल सफलता पुर्वक पूरा करेगा और हम सभी के लिए गौरव का क्षण होगा । इसी संदर्भ में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची शाखा की टीम के द्वारा बच्चों में वित्तीय साक्षरता की जानकारी के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यार्थियों ने सटीक और उचित उत्तर देकर पुरस्कार जीते।
अपने द्वारा अर्जित धन का पूरा कैलकुलेशन के साथ ही निवेश करें इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेट बैंकिंग का उपयोग करें, लेकिन सावधान रहें किसी अनजान मैसेज या लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक ना करें और अपना पिन कोड किसी के साथ भी शेयर ना करें। उन्होंने धोखाधड़ी से बचने के भी कई उपाय बताएं। विद्यालय के प्रांगण में तीन फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यशाला का संचालन सुप्रिया चौधरी ने शानदार तरीके से किया। इस कार्यशाला में प्रेम रंजन प्रसाद सिंह क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक रांची, विश्वरूप मुखोपाध्याय अध्यक्ष चिन्मय विद्यालय बोकारो , स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आवासीय आचार्या, उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार , डाॅ रौशन शर्मा , निशांत सिंह, डाॅ नमिता शर्मा, सुब्रत गुप्ता , निशा सिंहा , संजीव सिंह सहित सिवेन चक्रवर्ती एवं रूपक झा उपस्थित थे