5 जिलों के एसपी सहित 10 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले/10 IPS officers including SPs of 5 districts were transferred #Jharkhand#Jharkhand Police #IPS transfer

Spread the love

जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह व लातेहार शामिल हैं.
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज (मंगलवार, 27 अगस्त) को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं, उनमें जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह व लातेहार शामिल हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आज (मंगलवार, 27 अगस्त) को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. रामगढ़ में एएसआइ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद हटाए गए डॉ. विमल कुमार को अब गिरिडीह के एसपी की कमान मिली है. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे.
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
अंजनी कुमार झा : एसपी एसीबी से उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग।
निधि द्विवेदी : एसपी सीआइडी से एसपी जामताड़ा।
अंजनी अंजन : एसपी लातेहार से एसपी एसीबी।
दीपक कुमार शर्मा : एसपी गिरिडीह से एसपी एससीआरबी।
अमित कुमार सिंह : समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं से एसपी साहिबगंज।
अनिमेष नैथानी : एसपी जामताड़ा से एसपी गोड्डा।
नाथू सिंह मीना : एसपी गोड्डा से एसपी एसआइबी विशेष शाखा।
डा. विमल कुमार : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे, एसपी गिरिडीह बने।
मनीष टोप्पो : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे, एसपी विशेष शाखा बने।
कुमार गौरव : एसपी साहिबगंज से एसपी लातेहार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *