झारखंड में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को आगे बढ़ाते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है।
तीन सदस्यीय कमेटी में चेयरमेन के अलावे दो मेंबर भी है। गिरिश चोड़नकर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन होंगे, वहीं पूनम पासवान और प्रकाश जोशी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे।
झारखंड के अलावे हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की गयी है। हरियाणा में अजय माकन को चेयरमैन बनाया गया है। वहीं महाराष्ट्र में मधुसूदन मिस्त्री और जम्मू कश्मीर में सुखविंदर सिंह रंधावा चेयरमैन होंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी का काम स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशी चयन का काम करती है। वो प्रदेश में घूम-घूमकर प्रत्याशियों के नामों पर रायशुमारी करती है और फिर नामों की लिस्ट तैयार करती है। वो कई बार संभावित प्रत्याशियों का इंटरव्यू भी लेती है। नामों का पैनल तैयार करती थी और फिर हाईकमान के पास नामों की सूची को रखती है। वो नामों को लेकर कई बार सर्वे भी कराती है, ताकि जमीनी स्तर पर संभावित प्रत्याशियों की पकड़ का आकलन किया जा सके।