मुहर्रम पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव

Spread the love

एसडीओ चास एवं डीएसपी ट्रैफिक ने जारी किया निर्देश

मुहर्रम पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट में बुधवार दिनांक 17.07.2024 को अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक निम्न बदलाव किया गया हैः-

 पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगी।

 पुरूलिया की ओर से आइ०टी०आइ० मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिन्ड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आई०टी०आई० मोड़ पर रोका जायेगा।

 चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साईड के पास रोका जायेगा।

 धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोका जायेगा।

 इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाले भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा।

 उकरीद मोड़ की तरफ से बालीडीह की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा। सभी चार पहिया / तीन पहिया वाहन का परिचालन उकरीद मोड़ से स्टेशन मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा।

 नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाईन से होते हुए उकरीद मोड़ की ओर जाएंगे।

 माराफारी से नया मोड़ की और आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णत बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी।

 चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन सेक्टर-12 मोड़ से बांए पुलिस लाईन होते हुए फोरलेन से उकरीद मोड़ जायेंगे।

 नया मोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा।

ट्रैफिक रूट में बदलाव को लेकर *अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता एवं ट्रैफिक डीएसपी आशीष महली* द्वारा संयुक्त पत्र *सभी संबंधित बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारियों* को जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *