एसीबी छापेमारी में एक करोड़ मिला कैश

Spread the love

गिनने लाई दो मशीनें हो गई खराब

भ्रष्टाचार मामले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई की गई है। रिश्वत लेने के मामले में आरएसआरडीसी के दो प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स सहित एक रिटायर्ड एएओ के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने छापेमारी करते हुए रिटायर्ड एएओ के घर से करीब एक करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही एसीबी ने एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते हुए आरएसआरडीसी के 2 प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स और एक रिटायर्ड एएओ महेश को गुप्ता को पकड़ा है।
एएओ के आवास पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं. महेश गुप्ता के घर से कई प्लाटों के कागजात भी जब्त किए गए हैं।बताया जा रहा है कि महेश गुप्ता के घर से बरामद रुपये को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई अभी भी जारी है. खास बात है कि रिटायर्ड अधिकारी महेश गुप्ता पर संविदा पर काम कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, विभाग के एमडी के घर पर एसीबी की छापेमारी चल रही है।
इसके अलावा अलवर में भी एसीबी की टीम ने छापा मारा. एसीबी ने अनिल कुमार यादव पटवारी पटवार हल्का शाहपुरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहरोड को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी और भी खुलासा हो सकता है। बरामद रकम की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। एसीबी मामले की अभी आगे और जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *