पंचायत स्तरीय वीएलई को दिया गया प्रशिक्षण

Spread the love

डीपीआरसी भवन सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी की उपस्थिति में दिया गया प्रशिक्षण

जिले के पंचायतों में डिजिटल पंचायत केंद्र स्थापित करने को उद्देश्य से सोमवार को जिला पंचायती राज कार्यालय (डीपीआरसी) सभागार में विलेज लेवल इंटरपेनर (वीएलई) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम ने किया। मौके पर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक के रूप में सीएससी डिजी ग्राम हर्ष कुमार समेत जिला प्रभारी सीएससी रोमी सिंह, डीपीएम अभिषेक कुमार, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे।

मौके पर अपने संबोधन में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल सभी वीएलई बताई गई बातों को ध्यान से सुने। पंचायतों को डिजिटल पंचायत के रूप में विकसित करने का विभाग ने निर्णय लिया है। ताकि आमजनों को छोटी – मोटी कार्यों के लिए प्रखंड एवं जिला नहीं जाना पड़ें। आने वाले समय में पंचायत सचिवालयों में बैंकिंग एवं पोस्टल सेवा की भी शुरूआत होगी। इन कार्यों के निष्पादन में वीएलई का अहम रोल है।
प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षकों द्वारा वीएलई को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत मनरेगा का परिचय और वीएलई की भूमिका, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआइ) – पीआरआइए सॉफ्ट, एम- सॉफ्ट की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा मास्टर ट्रेनरों द्वारा जी.पी.डी.पी., ई ग्राम स्वराज एवं सीएससी (जीटूसी) व अन्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *