ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ से जलापूर्ति हुई शुरू
उपायुक्त के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तकनीकी समस्या को कराया दुरूस्त
चास एवं जरीडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ में तकनीकी खराबी के कारण जला पूर्ति बाधित होने का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास को निर्देश देते हुए अविलंब समस्या का निदान कराने को कहा था। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलापूर्ति सेवा को एक बार पुनः शुरू कर दिया है। योजना से क्षेत्र में जलापूर्ति सेवा शुरू हो गई है।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास राम प्रवेश राम ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ में तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गई थी। जिसे दुरूस्त करा लिया गया है। ग्रामीण जलापूर्ति योजना जैनामोड़ से पुनः जलापूर्ति सेवा शुक्रवार शाम से शुरू हो गई है। इससे चास एवं जरीडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।