राँची – 5 सितंबर से जेएससीए स्टेडियम में घरेलू महिला टी 20 लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत/Ranchi – Third edition of domestic women’s T20 league to start from September 5 at JSCA Stadium #womensT20#Ranchi#Jharkhand

Spread the love

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड में घरेलू महिला टी 20 लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत 5 सितंबर से करने जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को जेएससीए ने प्रेसवार्ता की.प्रेसवार्ता में जेएससीए के वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा, सेक्रेटरी देवाशीष चक्रवर्ती, ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएन सिंह और डब्लूसीए के प्रतिनिधिमौजूद थे. वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का आगाज 5 सितंबर को जेएससीए में किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी

प्रतियोगिता डब्लूसीए के साथ मिलकर बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार खेली जायेगी.प्रतियोगिता में पांच टीमों को रखा गया है. इनमें रांची रॉयल्स, जमशेदपुर टाइटंस, धनबाद ड्रैगन्स, दुमका डायनामोज, बोकारो वारियर्स शामिल है.टूर्नामेंट के मुकाबले राउंड रॉबिन होंगे, इस दौरान कुल 13 मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट के मुकाबले 6 से 15 सितंबर तक जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *