रांची- वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 ‘वंदे भारत’ को दिखाई हरी झंडी/Ranchi- Varanasi- Ranchi Vande Bharat Express halts at Parasnath station/ Prime Minister Narendra Modi flags off 3 ‘Vande Bharat’ #VandeBharat#IndianRailway#Rail#Jharkhand#PM

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 ‘वंदे भारत’ को दिखाई हरी झंडी
बोले जब तक रेलवे सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती, हम नहीं रुकेंगे
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि रेलवे ने काफी समय से लंबित समस्याओं के समाधान में बड़ी प्रगति की है और यह तब तक नहीं रुकेगी जब तक यह समाज के सभी वर्गों के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती. प्रधानमंत्री ने ये टिप्पणियां तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाने जाने के कार्यक्रम के दौरान कीं.

मोदी ने कहा, ‘वर्षों से अपनी कड़ी मेहनत के जरिए रेलवे ने काफी समय से लंबित समस्याओं के समाधान में बड़ी प्रगति की है और नयी उम्मीदें एवं समाधान पेश किए हैं. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक भारतीय रेलवे सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती. प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नयी वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई

मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी। इसी तरह, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से दो घंटे से अधिक समय और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन से करीब डेढ़ घंटे का समय बचेगा।

रांची- वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव ,

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मूरी- बोकारो स्टील सिटी- कोडरमा- गया- सासाराम- पं.दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 20887/ 20888 रांची- वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर दिनांक 02.09.24 से 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है-
1. गाड़ी संख्या 20887 रांची- वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस 07.55 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 07.57 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी संख्या 20888 वाराणसी- रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस 20.50 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर वहां से 20.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *