पंचायत में जीपीसीसी की बैठक एवं स्थायी समिति का गठन जहाँ नही हुआ है वहाँ जल्द से जल्द करें- डीडीसी, बोकारो

Spread the love

डीडीसी ने सभी बीडीओ से पंचायत भवन से मनरेगा के तहत 21 प्रकार के कार्यों के निष्पादन की स्थिति से सम्बंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन देने का निदेश दिया

उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पंचायतीराज विभाग अंतर्गत सम्बंधित कार्यो की समीक्षा किया

बोकारो में 12 जुलाई को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पंचायतीराज विभाग अंतर्गत सम्बंधित कार्यो की समीक्षा किया, जिसके तहत डिजिटल पंचायत परियोजना, पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना, पंचायत सचिवालय हेतु मानव संसाधन, पंचायत परिसम्पत्ति निर्माण, 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत प्राप्ति राशि का व्यय प्रतिवेदन(मासिक प्रगति प्रतिवेदन), निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान की स्थिति सहित अन्य विषयों पर हो रहे कार्यों में प्रगति का जायजा लिया । उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायत स्तरीय कर्मियों के बायोमेट्रिक उपस्थिति की स्थिति, पंचायत स्तर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने की स्थिति, सहित पंचायत स्तर पर झारसेवा अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओ की स्थिति देने से सम्बंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन देने का निदेश दिया। साथ ही पंचायत भवन से मनरेगा के तहत 21 प्रकार के कार्यों के निष्पादन की स्थिति की भी देने का भी निदेश दिया।

पंचायत में जीपीसीसी की बैठक एवं स्थायी समिति का गठन जहाँ नही हुआ है वहाँ जल्द से जल्द करें-

उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने पंचायत स्तरीय कर्मियों का रोस्टर अनुपालन एवं पंचायत में जीपीसीसी की बैठक एवं स्थायी समिति का गठन जहाँ नही हुआ है वहाँ जल्द से जल्द करने को कहा। साथ ही नए स्वीकृत पंचायत भवनों के निर्माण की स्थिति की जानकारी देने को कहा।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक, डीपीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *