पेटरवार प्रखंड के कानेडीह गाँव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब निर्माण का हुआ भंडाफोड़/Illicit liquor manufacturing busted @Primary Health Center, Kanedih village, Petarwar block#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्टल में अवैध शराब निर्माण का हुआ भंडाफोड़

पेटरवार प्रखंड के कानेडीह गाँव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर जिला उत्पाद टीम ने की छापेमारी, लगभग 27 लाख मूल्य का सामना किया जब्त
मौके से 100 लीटर स्प्रिट, 1300 लीटर विदेशी शराब, दो पंचिंग मशीन, विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतल, लेबल/ढ़क्कन, वाहन किया जब्त
उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना एवं निर्देश पर गुरूवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना के कानेडीह गाँव में प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चलकरी दक्षिण में छापामारी किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने हॉस्टल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जैसे विभिन्न ब्रांड के स्टीकर,खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन आदि ज़ब्त किया गया। जब्त शराब एवं सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 27 लाख है।

मौके से टीम ने मामले में संलिप्त कुल 07 को गिरफ्तार (शंकर सवंकार, गोविंद साव, शुभम श्रीवास्तव, अजीत कुमार, दीपक कुमार,गौतम कुमार, शिवम साव) किया है। संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद  विजय कुमार पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास, पेटरवार थाना प्रभारी, पुलिस बल आदि उपस्थित थे।

जब्त सामग्रियों की सूची:-

– स्पिरिट – 100 ली०

– विदेशी शराब – 1300 ली०

– विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, ख़ाली बोतल

– विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन

– 02 पंचिंग मशीन

– मारूति सुजुकी सुपर कैरी JH02 BH 5876

– बजाज पल्सर JH 09 BH 4920

– हीरो स्पलेंडर JH 09 BH 0614

– होंडा एसपी साइन JH 09 AR 8949

– हीरो डिस्टनी JH 09 BG 3958