जीजीपीएस चास के आर्कोप्रभो ने सीए में लहराया परचम
जीजीपीएस,चास के इतिहास में आज का दिन काफी खास रहा। कारण है सत्र् 2017-18 के आर्कोप्रभो ओझा ने ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखलाया है। विद्यालय के मास्टर आर्कोप्रभो ने चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा में चार वर्ष में ही सफल रहें तथा ‘गोल्डमैन एंड सेस’, अमेरिकन बैंक में बतौर चीफ एनालिस्ट नियुक्त हुए। उनके इस प्रदर्शन से विद्यालय में अपार हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर 13 अगस्त को सफल छात्र को जीजीइएस के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह जी ने दूरभाष पर बधाई देते हुए अपने आशीर्वचन में कहा- “हमारे बच्चे सिर्फ कहने में ही नहीं बल्कि कुछ कर गुजरने में विश्वास रखते हैं।आर्कोप्रभो की सफलता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है।”
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार जी ने हर्षातिरेक में कहा- “हर जीत जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करता है। सफलता प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन एवं अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है।”
मास्टर आर्कोप्रभो ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालय प्रबंधन, अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देते हुए कहा- “किसी भी सफलता के लिए अथक परिश्रम,अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प का होना अनिवार्य है।” विद्यालय परिवार की ओर से सफल छात्र को उसके दमदार प्रदर्शन के साथ उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।