पुलिस अधीक्षक को आसूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक-22.01.2025 को नक्सल एवं पुलिस के बीच एनकाउंटर के समय नक्सलियों के द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए कुछ नक्सली जंगल के बंशी जरवा डेगागढ़ा के जंगल में नक्सलियों द्वारा अपने हथियार को छिपाकर भाग गए है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.01.2025 को नक्सल और पुलिस के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध में पैक नारायणपुर थाना कांड सं0-04/25 &दिनांक 22.01.2025 धारा-191(2)/191(3)/190/308(5)/132//10961)225 भारतीय न्याय संहित एवं ((1-A)/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA एक्ट एवं 10/13 UAPA एक्ट दर्ज है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक बोकारो के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमों के नेतृत्व में SEARCH AND DESTROY OPPS निकाला गया सर्च ऑपरेशन के दौरान डेगागढ़ा जंगल से चट्टान के निचे सुराख के अंदर छिपाकर रखा हुआ नक्सली का AK 47 हथियार एवं 90 जिंदा राउंड एवं अन्य सामान बरामद किया गया।
जप्त समान का विवरण– (1.) एक ए०के०-47 राईफल अर्सेनल नं0- R8151, Rotating Bolt N0-16195,
Piston Extention Assembly N0-19719
(2.) दो मैगजीन एक ए0के0-47 का
(3.) ए0के0-47 का जिन्दा गोली-90 राउण्ड
(4.) मैग्जीन पाउच-01 पीस
(5.) काला रंग का एक उलेन टोपी
(6.) काला रंग का एक नेवार बेल्ट
(7.) एक स्टील चम्मच
(8.) काला रंग का नक्सली वर्दी (शर्ट पेंट)
(9) रुपया 1500/- (पांच सौ का नोट-03 पीस)
(10) नोट बुक (छोटा)
(11) कैची (छोटा)
(12) पावर चश्मा कभर सहित
(13) जसमीन का छोटा तेल डब्बा
(14) सेविंग मशीन-01
(15) कंछी-01
(16) सिरिंज एवं मेडिकल किट
(17) वेसलीन-02
(18) क्रुजर ब्लेड का 128 जी०बी० का दो पैन ड्राईभ
(19) 8 जी०बी० का माईक्रो Sd Card
(20) काला धागा का गुच्छा वर्दी सिलने वाला
(21) साबून 01 पीस
(22) फेवीक्वीक -01
(23) मिरर 02 पीस (फोल्डींग)
(24) फुल ध्रु-01 काला चिंदी
(25) रायफल का सिंलीग कड़ी
(26) इम्प्रुभाईज्ड बोतल बॉम्ब -04 पीस
(बीडीडीएस टीम द्वारा विस्फोटक पदार्थ को विस्फोट कर अवशेष जप्त किया गया।)
छापामारी दल में शामील पुलिस पदाधिकारी
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमों तेनुघाट बी०एन० सिंह
2. एन0पी0 सिंह, 2आई.सी., ऐसी -ओम कुमार एवं सीआरपीएफ बी-26 बटालियन
3. पु०नि० सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, बेरमो थाना।
4. पु०अ०नि० अनिल लिण्डा, थाना प्रभारी पेंकनारायणपुर थाना।
5. पु०अ०नि० अमित कुमार सोनी, थाना प्रभारी नावाडीह थाना।
6. झारखंड जगुआर एजी – 41 एवं जिला सशस्त्र बल