बोकारो पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 10 सितम्बर को आईटीआई कैंपस पिंड्राजोरा के साथ चंद्रपुरा,सेक्टर 2D,सिवनडीह में आयोजित होगा
दिनांक-10 -09-24 (दिन मंगलवार) को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाना है। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या व शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत व समस्या पर बोकारो जिला के आई0टी0आई0 कैम्पस, पिण्डाजोरा, डी0भी0सी0+2 हाई स्कुल, चन्द्रपुरा, सेक्टर-2/डी कला केन्द्र, बोकारो, मध्य विद्यालय, सिवनडिह, माराफारी में त्वरित निष्पादन किया जायेगा।
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रॉची द्वारा निर्गत पुलिस आदेश सं0–99 / 2024 के आलोक में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से दिनांक-10.09.2024 को बोकारो जिला के 1. आई0टी0आई0 कैम्पस, पिण्ड्राजोरा, 2. डी0भी0सी0+2, हाईस्कूल, चन्द्रपुरा, 3. सेक्टर-2 डी कला केन्द्र, बोकारो 4. मध्य विद्यालय सीवनडीह, माराफारी में शिकायतों के निवारण हेतु “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है।
आमजनता के शिकायतों के निवारण हेतु “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन हेतु निम्नांकित आयोजन स्थल एवं थाना /ओ0पी0 को चिन्हित किया गया है : आयोजन स्थल का नाम. आई0टी0आई0 कैम्पस, पिण्ड्राजोरा चंदनकियारी थाना, पिण्ड्राजोरा थाना, चास थाना, दिनांक-10.09.2024 समय-11:00. महिला थाना-चास, बरमसिया ओ0पी0, अमलाबाद ओ0पी0, भोजूडीह ओ0पी0 थाना क्षेत्र के आमजनता के समस्या का निराकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित है। 2. डी0भी0सी0 प्लस 2 हाई स्कुल, चन्द्रपुरा थाना, बोकारो झरिया, दुम्धा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा। आमजनता के समस्या का निराकरण हेतु कार्यक्रम दिनांक-10.09.2024 समय-11:00 बजे आयोजित है।
3. मध्य विद्यालय सीवनडीह, माराफारी बालीडीह थाना, बालीडीह ओ0पी0 एवं माराफारी दिनांक-10.09.2024 समय-11:00.बजे क्षेत्र के आमजनता के समस्या का निराकरण कार्यक्रम आयोजित है। 4. सेक्टर-2 डी कला केन्द्र, बोकारो सिटी थाना, सेक्टर-4 थाना, सेक्टर-6 थाना क्षेत्र दिनांक-10.09.2024 समय-11:00 बजे आमजनता के समस्या का निराकरण हेतु कार्यक्रम आयोजित है।
अतः उपरोक्त थाना /ओ0पी0 क्षेत्र के आमजनता को सूचित किया जाता है कि पुलिस से संबंधित शिकायतों एवं अन्य प्रकार के शिकायत हो तो, उसपर त्वरित निष्पादन,/ निवारण हेतु आयोजन स्थल पर उक्त निर्धारित तिथि,समय को “जन शिकायत समाघान कार्यक्रम” में उपस्थित हो।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों के समस्याओं का निष्पादन करेंगें। चंदनकियारी थाना, पिण्ड्राजोरा थाना, चास थाना, महिला थाना-चास, बरमसिया ओ0पी0,अमलाबाद ओ0पी0 ,भोजूडीह ओ0पी0,चन्द्रपुरा थाना,बोकारो झरिया, वुग्धा थाना,बालीडीह थाना,बालीडीह ओ0पी0,माराफारी थाना,सिटी थाना,सेक्टर-4 थाना एवं सेक्टर-6 थाना के सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने आस-पास, गाँव-मुहल्ला एवं अन्य जगहों पर आमनागरिक जिनका कोई समस्या/शिकायत है, उन्हें दिनांक 10-0 9-2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन में इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूक करें ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। इसके अलावे दिये गये मोबाईल नम्बर 9470947322 एवं ई-मेल आईडी jansikayat-bokaro@jhpolice.gov.in पर निवेदक अपनी शिकायत साक्षा कर सकते हैं।