साइबर जागरूकता कार्यक्रम बोकारो एसपी कार्यालय में चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्कूलों आदि के साथ आयोजित/Cyber Awareness Program @Bokaro SP Office with chamber of commerce, schools etc.# Bokaro# Jharkhand

Spread the love

बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा साइबर पुलिस बोकारो, बैंकिंग संस्थान एवं डॉ राधाकृष्णन सहोदया काम्प्लेक्स के सहयोग से आगामी चलाये जाने वाले साइबर जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन पर विचार हेतु आज दिनांक 30.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो के सभागार में सभी स्टेक होल्डरों, एक्सपर्ट, साइबर पुलिस की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


आज के कार्यशाला में साइबर क्राइम जैसे ज्वलंत विषय पर लोगों को जागरूक करने के विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने चैंबर के प्रयास की सराहना करते हुए बोकारो पुलिस के भरपूर सहयोग करने की बात कही। आगे उन्होंने विभिन्न तरह के साइबर क्राइम के बारे में बताया उन्होंने यह भी कहा आज हमारे लिए शर्म की बात है साइबर क्राइम करने वाले पुलिस के वेश में ही तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर ठगी कर रहे हैं। ठगी से बचने के विभिन्न तरह के उपाय को भी बताया। साथ ही विभिन्न संस्थान से आये हुए प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।

कार्याशाला में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक (मु0) सह प्रभारी साइबर थाना अनिमेष कुमार गुप्ता ने आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने विचार रखे एवं उन्होंने टीम बनाकर जागरूकता करने पर बल दिया। कार्यक्रम के संयोजक द्वय राजकुमार एवं प्रशांत के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के द्वारा प्राप्त सुझावों के अनुसार आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चैम्बर अध्यक्ष मनोज चौधरी, संरक्षक संजय बैद, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ इंडिया आबीद हुसैन, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक कृष्ण मोहन झा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार पंकज, अधिवक्ता परिषद के विजय नाथ कुंवर, इमामुल हक लॉ कॉलेज की सुचित्रा राणी ठाकुर, गुरु गोविंद सिंह टेक्निकल कैंपस के रश्मी ठाकुर, अपूर्वा सिन्हा ने कार्यक्रम की सार्थकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं सभी उपस्थित लोगों का स्वागत गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती ने किया।


आज के कार्यक्रम में पुलिस निरिक्षक साइबर थाना अशोक कुमार, अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, विश्वजीत महतो, उज्वल, राकेश आनंद, हेमंत राज, अनुप कुमार महतो, ब्रजेश कुमार महतो, संदीप नायक, मधु कुमारी, जया सहगल, धनंजय कुमार सिंह, संजय कुमार सेन के साथ विभिन्न संस्थान से आए हुए प्रतिनिधि उपस्थित हुए।