गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बोकारो में इंजीनियर्स डे मनाया गया और भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी गई/Engineers Day was celebrated at Guru Govind Singh Educational Society Technical Campus, College of Engineering and Management Bokaro paying tribute to Bharat Ratna Sir M. Visvesvaraya #Bokaro#Jharkhand#GGESTC#Engineersday#15september

Spread the love

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में भारत रत्न सुशोभित विख्यात अभियंता श्री एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स डे मनाया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथी संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह तथा विशिष्ट अतिथी अभियंता श्री हरपाल सिंह रहे. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने अपने भाषण अभियांत्रिकी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अभियंता सदा समाज की रक्षा, सेवा, उत्थान तथा जीवन स्तर में बढोतरी करने में कार्यरत रहता है. उन्होंने बताया कि विश्वेश्वरैया जी कार्य कौशल के अलावा चारित्रिक शुद्धता पर भी जोर देते हैं. कार्यक्रम में डा. बिकास घोषाल, डा. दीपक कुमार, प्रो. सुमीत कुमार पांडे, प्रो. महमूद आलम, प्रो. रोहित वर्मा, प्रो. सलीम, प्रो. मुकेश कुमार सिन्हा, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. दयाशंकर दिवाकर, श्री आनंद जायसवाल, श्री अनिल सिंह व अन्य उपस्थित रहे. अतिथी प्राध्यपिका सुश्री प्रतिभा कुमारी ने मंच का संचालन किया. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने सभी को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *