आगामी दुर्गा पूजा 2सी मैदान पर भव्य होगा,देश के विभिन्न भागों से स्टॉल उपलब्ध होंगे/Upcoming grand celebrations at 2C Durga Puja Ground, stalls from different parts of the country will be available #Bokaro#Jharkhand#DurgaPuja#Celebrations

Spread the love

सार्वजनिक दुर्गा पूजा बोकारो सेक्टर दो के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया  कि इस वर्ष का पूजा बहुत ही भव्य रूप से होगा और बताया की इस बार श्रद्धालुओं के लिए यहां जो पंडाल बन रहा है वो दिल्ली का सोमनाथ मंदिर का प्रारूप दिखेगा । इस बार पंडाल 120 फीट चौड़ा और 100 फीट ऊंचा बनेगा तथा श्रद्धालु मेला का भी आनंद लेंगे जिसमें झूले ,चरखा ,चरखी ,मीना बाजार इत्यादि सभी कुछ रहेगा । साथ ही मेला में सुरक्षा के पूरा ध्यान रखा जाएगा 40 से 45 सीसीटीवी कैमरा लगेंगे । अग्निशमन का भी व्यवस्था रहेगी एंबुलेंस का भी व्यवस्था रहेगी और साथ ही साथ हर जगह वालंटियर मुस्तैद रहेंगे। इस बार सभी मेंबर का डिजिटल कार्ड बनेगा। पूजा और मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर संदीप सिंह,अनिल सिंह,अजय मंडल,बिनोद ओझा,राजेश गोप, संजय कुमार,बिनोद यादव,प्रीतम कुमार,पिंटू सिंह ,गुड्डू सिंह ,बिट्टू सिंह,पंकज शर्मा,अखिलेश सिंह,दीपक कुमार, दिनेश ठाकुर,देवराज,अभय सिंह,दुर्गेश,कृष्णा प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *