छात्र संघ द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी स्वेता सिंह को समर्थन किया गया/entire student union supported the grand alliance candidate Sweta Singh #Bokaro#Jharkhand

Spread the love

महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह एंव चन्दनक्यारी प्रत्याशी उमाकांत रजक को बोकारो छात्र संघ का समर्थन मिला

बोकारो, कॉंग्रेस कार्यालय तेलीडीह 4 लेन चौक मे छात्र संघ द्वारा बोकारो विधानसभा महागठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह एंव चन्दनक्यारी प्रत्याशी उमाकांत रजक को बोकारो छात्र संघ द्वारा समर्थन किया गया जिसमें बोकारो के तमाम छात्र नेताा ने आरोप लगाया की बोकारो एंव चंदनक्यारी के दोनों विधायकों ने अपने 10 साल के कार्यकाल मे छात्र हित एंव रोजगार के मामला मे कोई काम नहीं किया। युगदेव माहथा ने समर्थन देते हुए कहा कि इनके ही कार्यकाल मे बोकारो के सारे बीएसएल स्कूल एंव स्नातकोत्तर की पढ़ाई को बंद कर दिया गया था एंव चंदनक्यारी मे डिग्री कॉलेज की मांग को दरकिनार कर दिया गया था। इस समर्थन कार्यक्रम मे राकेश माहथा पूर्व सचिव आरवीएस कॉलेज , ज़ाहिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष बिसथापित कॉलेज बालीडीह, सोनू रॉय पूर्व सचिव एसएसकॉलेज, गोतम सिंह, बीपीन सिंह, राजवीर सिंह, पंकज महतो, पीयूष कुमार, रजत महतो आदि उपस्थित हुए तथा विधानसभा अध्यक्ष पांडे एंव एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर भी हुए शामिल।
इससे पहले गरीब, शोषित, मजदूरों के हितैषी जनजन के हृदय में बसने वाले धनबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री झारखंड सरकार हमारे अभिभावक स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों की आवाज उठाने वाले मुखर नेता आदरणीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई बाबा से उनके सेक्टर-3 आवास पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात, बोकारो विधानसभा इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह विधानसभा चुनाव के निमित चास नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जिसका आरंभ चास गर्ग पुल से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया गया। इसी क्रम में गणेश स्वर्णकार द्वारा आयोजित फुटपाथ दुकानदार संघ चास की बैठक की जहां श्रीमती सिंह ने उनके हर सुख दुख में शामिल होने का आश्वाशन दिया वही रामप्रताप नगर,सूर्या चौक,जोड़ा मंदिर,यदुवंश नगर में चास के पूर्व मेयर भोलू पासवान की माता जी का आशीर्वाद लेने के पश्चात धर्मशाला मोड़,जगदम्बा मंदिर,तारानगर,पटेल नगर,बाबा नगर,आईं टी आई मोड, शिवपुरी कॉलोनी,अभिमन्यु नगर,भगवती कॉलोनी,बिहार कॉलोनी,जोधाडीह मोड़ के पश्चात विस्थापित चौक में उत्तम गोप के नेतृत्व में वृहद जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें श्वेता सिंह ने उपस्थित मातृ शक्ति को झारखंड सरकार के विभिन्न जन हितकारी योजनों के बारे में चर्चा किया। उन्होंने बताया कि चास की समस्या पूरे झारखंड में एक प्रमुख मुद्दा है, आपकी बेटी और बहु होने के नाते मेरा यह कर्तव्य हैं कि इन सभी ज्वलंत मुद्दों पर अध्ययन कर इनका समाधान करना है। इस दौरान वहा उपस्थित क्षेत्र की सम्मानित जनता से मिलकर आगामी 20 नवंबर को बैलट नंबर 3 के सामने ‘हाथ के निशान’ पर बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की। श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *