चौकीदार अभ्यर्थी जिला वेबसाइट से डाउनलोड करें परीक्षा प्रवेश पत्र/Chowkidar candidates can download the exam admit card from the district website #DCBokaro#Bokaro#Jharkhand

Spread the love

चौकीदार अभ्यर्थी जिला वेबसाइट से डाउनलोड करें परीक्षा प्रवेश पत्र
चौकीदार सीधी नियुक्ति को लेकर 08 सितंबर 2024 को होगी परीक्षा
जिले में बनाएं गए हैं पांच परीक्षा केंद्र, परीक्षा में शामिल होंगे 4055 अभ्यर्थी

जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 161 पदों के लिए सीधी नियुक्ति हेतु प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों के निष्पादन उपरांत स्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाईट www.bokaro.nic.in पर प्रकाशित की गई है। उक्त बातें उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को कहीं।

उन्होंने कहा कि, नियुक्ति के लिए कुल 4737 आवेदन प्राप्त हुआ था। त्रुटिपूर्ण आवेदन जिल पर दावा – आपत्ति मांगी गई थी, वैसे आवेदनों की संख्या 749 थी। त्रुटिपूर्ण आवेदनों में से 125 दावा आपत्ति प्राप्त हुआ, जांचोंपरांत कुल 121 आवेदन स्वीकृत हुए एवं 04 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कुल 727 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे अस्वीकृत कर दिया गया।

संवीक्षा के बाद कुल 4055 अभ्यर्थी शेष हैं, जिनका परीक्षा आगामी 08 सितंबर 2024 को होगा। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें बी.एस. सिटी कॉलेज बोकारो, चास कॉलेज चास, गुरू गोबिन्द सिंह एजुकेशनल सोसाईटी टेक्निकल कैम्पस काण्ड्रा चास, चिन्मया विद्यालय सेक्टर छह बोकारो, एवं एम.जी.एम. हाईयर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर-4 एफ बोकारो शामिल हैं।

चिन्हित अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जिला वेबसाईट www.bokaro.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे। साथ ही, अपने साथ दो पासपोर्ट साइज तस्वीर भी लाएंगे। लिखित परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *