उपाधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में थाना प्रभारी, यातायात थाना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया/A campaign under leadership of DSP, Traffic, with In-charge Traffic Police Station and other officers #Bokaro#Jharkhand#Bokarosteelcity#Traffic police

Spread the love

उपाधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में थाना प्रभारी, यातायात थाना एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया

28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, यातायात आशीष कुमार महली के नेतृत्व में आर0के0 राणा, पुछनि0 सह थाना प्रभारी, यातायात थाना एवं यातायात थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई एवं इस संबंध में लंबी दूरी की बसे, भारी वाहन, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन आदि के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करड्रंक एन्ड ड्राइव चलाया गया एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना अनुज्ञप्ति, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं अन्य कागजात का भी जाँच किया गया। जॉच के कम में मोटर वेहिकल एक्ट के नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहनों से कुल 3,01,650 / -(तीन लाख एक हजार छ: सौ पचास) रू0 का जुर्माना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *