धनबाद कोर्ट में पेश करने एवं सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद पटना ले जाया गया
धनबाद में सीबीआई की टीम पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ छापेमारी कर धनबाद के प्रभारी आयकर आयुक्त संतोष कुमार द्वारा 10 लाख रिश्वत कांड के एक मामले में जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.. वहीं पटना ले जाने से पूर्व उन्हें धनबाद कोर्ट में पेश किया गया साथ ही सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद सीबीआई की टीम पटना रवाना हो गई
जानकारी के लिए बता दे कि धनबाद क्लब के सचिव एवं चिकित्सक डा. प्रणय पूर्वे एवं कोयला कारोबार से जुड़े गुरपाल सिंह समेत चार लोगों को सीबीआई की टीम ने सोमवार को हिरासत मे लिया था। सीबीआइ ने यह कार्रवाई पटना में प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार को 10 लाख रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद की। डा. संतोष धनबाद क्षेत्र के प्रधान आयकर आयुक्त के प्रभार में भी हैं। देर रात तक छापेमारी में हिरासत में लिए गए दो अन्य लोगों में बैंक मोड़ में प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले अशोक चौरसिया तथा असगर शामिल हैं। सभी के आवास पर भी सीबीआइ ने छापेमारी की। इस दौरान अहम दस्तावेज जब्त किए गए। टीम ने बैंक मोड़, हाऊसिंग कालोनी, स्टील गेट शांति कालोनी में छापेमारी की। डा पूर्वे धनबाद क्लब, गुरपाल सिंह कतरास मटकुरिया रोड स्थित आवास से हिरासत में लिया गया।
वहीं अशोक चौरसिया को बैंक मोड़ गुरुद्वारे के पास स्थित उनके प्रिंटिंग प्रेस से हिरासत में लिया। असगर को उसके घर से उठाया गया। डा. संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो जानकारी मिली, उसके आधार पर सीबीआइ ने धनबाद में चारों लोगों को हिरासत में लिया।
डाक्टर प्रणय पूर्वे शहर के प्रतिष्ठित रेडियोलाजिस्ट हैं। वह धनबाद क्लब के सचिव भी हैं। डाक्टर पूर्वे का बैंक मोड़ में साई डायग्नोस्टिक जांच घर चलता है। वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में भी है बताया जाता है कि कोल कारोबारी गुरपाल सिंह का एक मामला डा. संतोष के पास है। प्रधान आयकर आयुक्त ने इसके लिए गुरपाल सिंह से दस लाख घूस की मांग की थी। गुरपाल की ओर से डा. पूर्वे ने पटना में रहने वाले अपने रिश्तेदार (मामा) को 10 लाख रुपये देने के लिए कहा।
मामा ने जैसे ही10 लाख रुपये आयकर अधिकारी को दिए, सीबीआइ ने उन्हें पकड़ लिया।
आगरा में आयकर अधिकारी के बेटे की शादी में अशोक चौरसिया समेत कई लोग हुए थे शामिल। जानकर सूत्र बताते हैं कि प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार का धनबाद के कुछ कारोबारियों और बिचौलिये से कितना मधुर संबंध रहा है कि धनबाद और पटना के कई कारोबारी उनके बेटे की शादी समारोह में शरीक भी हुए थे।
जानकारी के अनुसार आईटीसी मुगल आगरा में पिछले 13 जुलाई को आयकर अधिकारी संतोष कुमार के बेटे की शाही शादी में अशोक चौरसिया, धनबाद के सांवरिया परिवार की बहू समेत कई लोग शरीक हुए।
सीबीआई शादी समारोह में जाने वाले कारोबारियों और बिचौलिये की भी जांच कर रही है।
बताते चले की पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर और धनबाद के प्रभारी इनकम टैक्स प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार पर 10 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,जिसके तार धनबाद से जुड़ा था। इस मामले को लेकर सीबीआई की टीम धनबाद पंहुची और कोल ट्रांसपोर्टर गुरुपाल सिंह के घर और कार्यालय में छापा मारा। जिससे पूछताछ के बाद धनबाद क्लब के सचिव डॉक्टर प्रणय पूर्वे, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अशोक चौरसिया समेत अन्य लोगो के घर और कार्यालय में छापेमारी की।
इस दौरान रात भर पूछताछ और पेपर की जांच पड़ताल की जिसमे सीबीआई टीम को कई अहम सुराग लगे। जिसके बाद टीम ने गुरुपाल सिंह, प्रणय पूर्वे,अशोक चौरसिया को गिरफ्तार कर ली। जिसे धनबाद सदर अस्पताल में मेडिकल जाँच के बाद पटना ले गई। बताया जाता है की गुरुपाल सिंह का लाइजनिंग डॉक्टर प्रणय पूर्वे द्वारा किया गया था। जिसमे चीकू के द्वारा आईटी के अधिकारी को पैसा दिया जा रहा था,तभी सीबीआई की टीम ने आईटी के अधिकारी संतोष कुमार और चीकू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब देखने यह होगा की सीबीआई टीम की इस कार्यवाई से और कितने कारोबारी के नाम इस मामले में उजागर होंगे।