रांची में अपराधियों ने कांग्रेस नेता को मारी गोली/ Congress leader shot by criminals in Ranchi # jharkhand#ranchi#crime

Spread the love

रांची में अपराधियों का आंतक, कांग्रेस नेता पर चला दी गोलियां, रिम्स में भर्ती

बाइक सवार तीन अपराधियों ने भिठा चंदवे निवासी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता राजेश मुंडा (35) को गोली मार कर घायल कर दिया. राजेश को दो गोलियां लगी हैं, एक जांघ में, जबकि दूसरी घुटने के नीचे.
वारदात गुरुवार शाम 7:30 बजे भिठा चंदवे (कांके रोड चांदनी चौक के समीप) जतरा स्थल स्थित एक होटल के समीप हुई है। घटना के बाद दो अपराधी बाइक से फरार हो गये, वहीं तीसरा अपराधी पैदल चंदवे बस्ती के अंदर भाग गया. होटल के समीप खड़े राजेश के दोस्तों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही कांके पुलिस भी रिम्स पहुंची और राजेश से घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *