19 जुलाई के रात बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी ब्रजेश चौरसिया के पिक अप वाहन को घर के बाहर से अज्ञात अपराधीयों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। आवेदक ब्रजेश चौरसिया के थाना में दिए गए आवेदन के अधार पर बालीडीह थाना ने अनुसंधान प्रराम्भ किया । घटना की गंभिरता को देखते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित मामले के उद्देभेदन एवं अपराधियो की गिरफ्तारी साथ चोरी गए पिकअप वाहन की बरामदनी एवं गुणवता पूर्ण अनुसंधान हेतु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड का त्वरीत उद्देभदन करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया एवं इनके निशानदेही पर चोरी गए पिक अप वाहन को आरा (बिहार) से जप्त किया गया है। गिरफ्तार तीन अपराधियों के विरुद्ध अपरधिक इतिहास दर्ज है।
गिरफ्तार व्यकितो का नाम एवं पताः
1.गोपाल कुमार साह उर्फ कोयला उम्र करीब 21 वर्ष पे0-राजु साह
2.अजय कुमार गुप्ता उम्र करीब 26 वर्ष पे0-शिवनारायण बुछ्घा
3.संतोष कुमार यादव उम्र करीब 27 वर्ष पे0-हौरा यादव
4.अंकित सिंह उम्र करीब 20 वर्ष पे0-सचितागन्द सिंह चारों सा0-कुमींडीह धाना-बालीडीह,जिला-बोकारो |
जप्त समानो का विवरणी!
1. पिक अप वाहन रजि0 JH 10AL -8278
2. घटना में प्रयुक्त 02 (दो) मोबाईल फोन ।
अपराधीक इतिहासः
1.गोपाल कुमार साह उर्फ कोयला एवं अंकित सिंह का अपराधिक इतिहासः
1.बालीडीह थाना कांड़ स0-49/21 दिनाँक-14.02.2021 धारा-3411/323/325/307/504/34 भा0द0वि01 2. बालीडीह थाना कांड स0-142/21 दिनाक-15,06.2021 धारा-341/383/366/387/364(8)/34 भाएदएवि0 |
अजय कुमार गुप्ता का अपराधिक इतिहास*
1.बालीडीह थाना कांड स0-265/23 दिनाँक 07.10.23 धारा-379411/34 भाए्द/वि0 |
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीगण एवं कर्मियों के नाम इस प्रकार रहे
नवीन कुमार सिंह धाना प्रभारी बालीडीह थाना। जितेन्द्र कुमार यादव बालीडीह थाना। विरमणी कुमार बालीडीह थाना |
संदीप कुमार बालीडीह थाना। शशिकांत ठाकुर बालीडीह थाना । अभिषेक रंजन बालीडीह थाना