मतदान केंद्रों के भवन स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति एवं मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर किया चर्चा
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने शनिवार को मतदान केंद्रों के भवनस्थल परिवर्तन हेतु प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर सहमति एवं संचालित मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालखो समेत अन्य उपस्थित थे।
डीईओ सह डीसी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01.07.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है। इस क्रम में 36. बोकारो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 08 मतदान केंद्रों के भवनस्थल परिवर्तन को लेकर सहमति प्राप्त किया गया।
जिसमें मतदान केंद्र संख्या 371 से 373 व 377 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाउरी टोला क्रमशः कमरा नंबर 1,2,3 एवं 04 को नये मतदान केंद्र नव प्राथमिक विद्यालय उर्दू सुलतान नगर चास क्रमशः कमरा नंबर 1,2,3 एवं 04 में करने।
वहीं, मतदान केंद्र संख्या 254 ईमामुल हई खां ला कालेज सेक्टर 06, कमरा 03 को नये मतदान केंद्र मालती लग्जरिया सिटी बोकारो में करने। मतदान केंद्र संख्या 357 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरा चास कमरा नंबर 03 को नये मतदान केंद्र आशियाना गार्डेन फेज 4 चिरा चास में करने। मतदान केंद्र संख्या 550 एवं 551 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतुलिया कमरा नंबर 03 एवं 04 को नया मतदान केंद्र कार्यालय सामुदायिक भवन तेतुलिया कमरा नंबर 01 एवं 02 में करने का सहमति लिया गया।
उक्त प्रस्ताव को अनुमोदन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्णय लिया गया।
उधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 25.07.2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा। अगर अभी भी किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है, त्रुटि सुधार को लेकर प्रपत्र भरना है, तो उसे शेष समय में करवाएं। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी एवं अन्य के प्रतिनिधि, निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।