शंकर रवानी की हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर साढ़े चार घंटा नया मोड़ चौक जाम रहा
पुलिस ने शाम 5 बजे तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाकर, जाम हटाया
बोकारो सेक्टर 9 में शंकर रवानी नाम के एक शख्स की हत्या के बाद सांसद ढुल्लू महतो एक्शन में हैं. उन्होने जिला एसपी पूज्य प्रकाश पर गर्म होकर फोन पर खूब सुनाया. पहले तो सासंद ने एसपी को फोन लगाकर सुनाया फिर डीजीपी के पास एसपी के बारे में शिकायत की. एक बार पहले भी शंकर रवानी पर हमला हो चुका था पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी इसी को लेकर ढुल्लू महतो ने एसपी को जमकर सुनाया. भाषाई मर्यादा को भी तोड़ा. ढुल्लू महतो
ने एसपी को फोन लगा कर कहा कि यहां वयक्तिगत रुप से तुम नेतागिरी कर रहा है. छोटा मोटा केस में तुरंत एक्टीव होकर हत्या केस में कान में तेल देकर सोता रहता है. फिर सासंद ने कहा कि हम पहले भी तुमको फोन किए थे न कि नहीं किए थे. इस वर्दी के लायक नहीं हो तुम कोई काम करना नहीं है सिर्फ क्राइम बढ़ाना है. फिर सासंद ने तुरंत डीआईजी को फोन लगाया और कहा कि आज जिस लड़के को गोली लगी थी आज से 6 महीने पहले भी उसको गोली लग चुकी थी अभी तक आरोपी पकडाया नहीं है. उसको पकड़िए जल्दी. आज उस लड़का को 12-13 गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई. कम से कम इस बेपरवाह एसपी को निलंबित करिए, हम 15 दिन पहले ही आपके एसपी को फोन किए थे पर वो वयक्तिगत रुप से काम करता है, पार्टी के लिए काम करता है.एसपी सिर्फ नेतागिरी कर रहा है यहां. एसपी और डीजीपी से बात करने के बाद भी जब संतुष्टि नहीं मिली तो ढुल्लू महतो ने कहा कि अब हम सीएम को बोलेंगे, उनको तो सारा सच्चाई पता डी है.
हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 हटिया के समीप बसंती मोड़ में गुरुवार सुबह शंकर रवानी को दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला गया. करीब 7 माह पूर्व भी शंकर रवानी पर सुबह 8 बजे गोलीबारी हुई थी. सात माह बाद भी पुलिस खाली हाथ है. इस घटना से नाराज़ लोगों ने सुबह दस बजे नया मोड़ गोल चक्कर को सभी तरफ से बंद कर दिया. लोग हत्याकांड में शामिल आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अंततः करीब ढाई बजे पुलिस प्रशासन ने लोगों से शाम 5 बजे तक का समय मांगा. भरोसा दिलाया कि शाम 5 बजे तक इस दिशा में बेहतर परिणाम मिलेगा.
ऐसे हुई घटना
महुआर निवासी शंकर रवानी अपनी गाड़ी लेकर सेक्टर 9 हटिया के समक्ष स्थित बसंती मोड़ पर वार्शिंग के लिए पहुंचा था. जब शंकर रवानी की गाड़ी धोई जा रही थी, वो बाहर एक कुर्सी पर बैठा था. इसी दौरान गोल्डन कलर की एक स्विफ्ट डिजायर कार पहुंची. दो लोग उतरे और शंकर रवानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. वहीं, एक पल्सर बाड्क पर सवार दो युवक पहुंचे जिन्होंने गोलियों से छलनी हो चुके शंकर रवानी के करीब जा कर दनादन गोलियां बरसाई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों गाड़ियां नया मोड़ की ओर फरार हो गई