जिला अंतर्गत निबंधित कई यात्री बसों का पथकर, दुरूषित (फिटनेश) एवं परमिट अद्यतन नही है- डीटीओ, बोकारो
सभी यात्री बसों का पथकर / दुरूषित (फिटनेश) / बीमा एवं परमिट अद्यतन सुनिश्चित किया जाए
बोकारो जिले में वाहक जाँच के क्रम में प्रायः देखा जा रहा है कि यात्री बसों के द्वारा बिना वैधमार्ग परमिट (सयमावली सहित) के ही परिचालन किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने दिया। उन्होंने बताया कि
जिला अंतर्गत निबंधित कई यात्री बसों का पथकर, दुरूषित (फिटनेश) एवं परमिट अद्यतन नही है।
सभी यात्री बसों का पथकर / दुरुस्त / बीमा एवं परमिट अद्यतन सुनिश्चित किया जाए-
जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने निदेश दिया कि अविलंब जिला अंतर्गत निबंधित/परिचालित सभी यात्री बसों का पथकर / दुरूषित (फिटनेश) / बीमा एवं परमिट अद्यतन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा संबंधित वाहन स्वामियों के विरुध आर्थिक एवं दंडात्मक नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।